×

Hapur News: मासूम की मौत के मामले मे मुकदमा दर्ज, नगरपालिका कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप

Hapur News: घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम की खुले नाले में गिर कर डूबने से मौत हो गई थी। घटना के आठ दिन बाद मासूम के मामा ने नगर पालिका कर्मचारियों के खिलाफ लापहरवाही का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 15 Feb 2025 10:18 PM IST
Hapur News
X

Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम की खुले नाले में गिर कर डूबने से मौत हो गई थी। घटना के आठ दिन बाद मासूम के मामा ने नगर पालिका कर्मचारियों के खिलाफ लापहरवाही का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि बहन शिवानी का तीन वर्षीय पुत्र काशू बीते आठ फरवरी की दोपहर को घर से खेलने के लिए निकल गया था। कुछ समय बाद घर नहीं आया तो बहन ने आस पड़ोस में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था। लेकिन भांजे काशू का कुछ पता नहीं चल पाया था। बहन ने 112 पुलिस को फोन कर अनहोनी की आशंका जता कर मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी कर मामले की जांच में जुट गई थी।

बहन के घर के बाहर एक बड़ा नाला खुला पड़ा है। जिसमें हादसे होते रहते है। आरोप है कि भांजे काशू को खोजने के लिए नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को सूचना दी तो कर्मचारियों ने नाले में खोजने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद बहन ने मोहल्ले के लोगों के साथ जाकर देखा तो भांजा काशू नाले में अचेत अवस्था में पड़ा था। जिससे नाले में डूबकर भांजे काशू की मौत हो गई थी।

कथन-----------

पीड़ित परिजन की तहरीर पर नगर पालिका के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।रघुराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा



Shalini singh

Shalini singh

Next Story