TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: खराब बीज से 23 बीघा जमीन में नहीं ऊपजी सरसों, दुकानदार ने नहीं सुनी किसान की पीड़ा

Hapur News: सिंभावली के गांव कुराना के रहने वाले किसान प्रमोद ने बताया कि उसने एक नामी गिरामी कंपनी का बीज लेकर 15 बीघा सरसों की बोआई की थी। कई दिन बाद जाकर देखा तो कहीं कहीं सरसों उपज रही है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 29 Oct 2024 12:47 PM IST
Hapur News, Mustard plant not grown Hapur,  Mustard plant spoiled 23 bigha land,  Mustard bad seeds,  Hapur ki taza khabar
X

खराब बीज से 23 बीघा जमीन में नहीं ऊपजी सरसों   (photo: social media )

Hapur News: प्रकृति की मार झेल रहे किसानों के सामने कुछ लोग और बड़ी मुसीबत पैदा कर रहे है। असली बीज के दाम वसूलकर घटिया किस्म का बीज दिया जा रहा है। ऐसे में किसानों को प्रथम चरण पर ही भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

किसान नें सुनाई पीड़ा की कहानी

सिंभावली के गांव कुराना के रहने वाले किसान प्रमोद ने बताया कि उसने एक नामी गिरामी कंपनी का बीज लेकर 15 बीघा सरसों की बोआई की थी। कई दिन बाद जाकर देखा तो कहीं कहीं सरसों उपज रही है। इसी तरह कुरान के ही रहने वाले सोनू ने भी उक्त कंपनी का महंगा बीज लेकर आठ बीघा सरसों की बोआई की थी, लेकिन उनके खेत में भी कमोबेश यहीं हालत है। परेशान किसान जब सिंभावली में दुकान करने वाले उक्त दुकानदार के पास पहुंचे तो उसने पहले तो इधर उधर की बात कही। जब किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की बात कही तो उसने अपने यहां से बीज नहीं खरीदने की बात कहते हुए किसानों को वापस कर दिया। इस तरह व्यापारी की इस हरकत से किसानों को हजारों रुपये का भारी नुकसान हो गया है। इस बात से परेशान किसानों ने पूरे प्रकरण से अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है तथा उक्त व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

किसान की शिकायत पर होंगी कार्यवाही

इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी डाक्टर मनोज कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि कोई किसान शिकायत करता है तो इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story