×

Hapur News: विवाहिता नें सुसराल पक्ष पर लगाए यह आरोप, एसपी नें पति के खिलाफ लुक आउट नोटिस किया जारी

Hapur News: हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के ससुराल पक्ष के लोगों ने जनपद उज्जैन की रहने वाली एक विवाहिता को प्रताड़ित किया था ।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 1 Feb 2025 8:38 PM IST
Hapur News
X

 Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के ससुराल पक्ष के लोगों ने जनपद उज्जैन की रहने वाली एक विवाहिता को प्रताड़ित किया था । पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और पिछले 14 वर्षों से विवाहिता का पति कनाडा के टोरंटो में एक मुस्लिम युवती के साथ लिवइन में रह रहा है।आरोपी ने विवाहिता को गोमांस खाने व मतांतरण के लिए भी विवश किया।

इतना नहीं आरोपी पक्ष के लोगों ने विवाहिता का करीब 6.10 लाख रुपये व लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। मामले में पीड़ित ने दहेज उत्पीड़न व चोरी के मामले में दो अगल-अलग मुकदमे दर्ज कराए। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। जबकि, न्यायालय ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। वहीं, आरोपी का परिवार मकान व प्रतिष्ठान पर ताला लगाकर फरार हैं।

विवाहिता नें लगाए यह आरोप

मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन के एक मोहल्ले की विवाहिता ने बताया उसकी शादी 25 जून 2023 को हापुड़ के एक मोहल्ला कोठी गेट अहाता जैन लोक कालोनी-186 के अर्जुन कुमार से हुआ था। शादी के वक्त बताया गया था कि अर्जुन कनाडा के टोरंटो में रहता है और वह वहां का स्थाई नागरिक है। 26 जून 2023 को विदा होकर पीड़िता अपनी ससुराल पहुंची। जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके आभूषण अपने पास रख लिए। एक जुलाई 2023 को पीड़िता पति के साथ घूमने लंदन चली गई। जहां पति ने करीब एक माह तक उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। पीड़िता के दस हजार पाउंड भी पति ने खर्च करा दिए। पति ने पीड़िता को गौ मांस का सेवन करने व मतांतरण करने के संबंध में दबाव बनाया। पिछले 14 वर्षों से पति कनाडा के टोरंटो में एक युवती के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा है। मामले में न्यायालय के आदेश पर महिला के पति अर्जुन सिंह, ससुर डाक्टर वीरेंद्र सिंह, सास मीनाक्षी और ननद स्वाति सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले में पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। 19 अगस्त 2024 को पुलिस ने मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी।

सुसराल पक्ष नें लाखों का सामान किया था चोरी

पति व ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न से परेशान होकर विवाहिता उज्जैन चली गई। उसकी गैरमौजूदगी में ससुराल पक्ष के लोगों ने 31 मार्च से 26 सितंबर 2024 को बीच पीड़िता के कमरे का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के आभूषण, शैक्षिक दस्तावेज, कीमती कपड़े व करीब 6.10 लाख रुपये चोरी कर लिए। मामले में एसपी के आदेश पर 29 नवंबर 2024 को विवाहिता के ससुर विरेंद्र सिंह, सास मीनाक्षी, पति अर्जुन सिंह, ननद स्वाति सिंह व ननदोई अर्थव शर्मा के खिलाफ मुकदमा हुआ था।

एसपी ने जारी किया लुक आउट नोटिस

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया उन्होंने विवाहिता के पति अर्जुन सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किए है। उधर, न्यायालय ने आरोपी वीरेंद्र सिंह, मीनाक्षी व स्वाति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। न्यायालय ने सभी आरोपियों के पासपोर्ट भी न्यायालय में जमा कराने के आदेश दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story