×

Hapur News: अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कप, पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेज जाँच में जुटी

Hapur News: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम नें मामले की जांच भी शुरू कर दी है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 13 Feb 2025 7:51 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Pic- Social- Media)

Hapur News:- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम नें मामले की जांच भी शुरू कर दी है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों की सूचना पर दौड़ी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, मामला हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जसरूप नगर मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि जसरूप नगर मोहल्ले के पास बृहस्पतिवार की दोहपर प्लॉटिंग में बने एक मकान के सामने खेत में 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी सुचना ग्रामीणों नें पुलिस को दी।सुचना पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।व्यक्ति के सिर पर लगातार हथियार से वार किया गया था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही फॉरेंसिक टीम नें घटनास्थल से सबूत एकत्र किए।पुलिस की टीम नें आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मगर मृतक के शव की शिनाख्त अभी नही हो पाई है।प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है।

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनगर नें बताया कि जसरूप नगर मोहल्ले के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर पुलिस को प्रयोग किया गया कंडोम, कपड़े व आधार कार्ड बरामद हुआ है। वही घटनास्थल के पास मकान में ज़िस्मफरोसी का धंधा चल रहा है। धंधे में लिप्त दो महिलाओ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिस मकान के सामने शव मिला है. उसके दरवाज़े पर खून के निशान मिलें है। वही मोके पर मिलें आधार कार्ड बिहार के रोहित का है. आधार कार्ड में युवक की उम्र 24 वर्ष है। मगर मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही है। अंदेशा है कि आधार कार्ड हत्याआरोपी में से किसी का हो सकता है।पुलिस मृतक की हत्या के मामले में विभिन्न पहलुओं पर जाँच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के राज पर से पर्दा उठ सकेगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story