×

Hapur News : नगर कोतवाली पुलिस और चेन स्नेचर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

Hapur News : पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।

Avnish Pal
Published on: 21 March 2025 7:51 AM IST (Updated on: 21 March 2025 8:04 AM IST)
Hapur Encounter News
X

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News : जिले में नगर कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सदर सीओ जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस रात के समय चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार संदिग्ध आता दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार वहां से रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जहां पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लग गई ओर वह गिर गया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक सोने की चेन बरामद हुई।

आरोपी ने घटना को स्वीकार किया

सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी से सोने की चेन के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने बताया 11 मार्च को नगर पालिका परिषद के बाहर से एक महिला से चेन स्नैचिंग की थी, जिसको वह बेचने की फिराक में लग रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम अश्विनी पुत्र सुदेश निवासी मोहल्ला गणेशपुरा कोतवाली हापुड़ नगर बताया है। जिसके द्वारा दिनांक 11 मार्च को नगर क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना को स्वीकार किया गया है, जिसके कब्जे से अवैध असलहा एक बाइक बरामद की है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story