TRENDING TAGS :
Hapur News: कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवक ने युवती का किया रेप, मुकदमा दर्ज
Hapur News: नगर कोतवाली एरिया में घर सें सहेली सें मिलने जा रही युवती कों बहला फुसलाकर युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात कों अंजाम दिया।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के नगर कोतवाली एरिया में घर सें सहेली सें मिलने जा रही युवती कों बहला फुसलाकर युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात कों अंजाम दिया।आरोप हैं कि पीड़िता के आरोपी नें अश्लील फोटो वीडियो बनाकर घटना के बारे में किसी कों बताने पर परिवार कों जान सें मारने की धमकी दी हैं ।परिजनों की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता नें कराया मुकदमा दर्ज
पीड़िता के पिता नें थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता और बेहद हीं गरीब हैं। पीड़ित नें बताया क़ी उसकी पुत्री कों आरोपी सागर करीब एक साल सें परेशान करता आ रहा हैं। जिसको लेकर पीड़ित नें कई बार आरोपी कों समझाने की कोशिश की थीं। 30 दिसम्बर 2024 कों करीब दस बजे पीड़ित की बेटी अपनी सहेली सें मिलने चमरी मोहल्ले में जा रही थीं। तभी आरोपी नें चमरी रेलवे फाटक के पास मेरी बेटी कों बहला फुसलाकर मोटरसाईकिल पर बैठा लिया। आरोपी उसे थाना बाबूगढ क्षेत्र में स्थित ओयों होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर बेटी कों पिला दी। बेटी के बेहोश होने पर आरोपी सागर नें होटल में दुष्कर्म किया और बेटी सें कहने लगा की मैंने तेरे अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए हैं।अगर तूने अपने माता पिता या किसी कों भी कुछ बताया तों तेरे माता पिता के साथ तुझे भी जान सें मार दूंगा।
आरोपियों नें दी परिवार कों जान सें मारने की धमकी
दों जनवरी की शाम पीड़ित की बेटी घर में रो रही थीं। ज़ब पीड़ित की पत्नी नें उसे पूछा तों बेटी नें अपने ऊपर आप बीती घटना कों उजागर किया।जिसके बाद पीड़ित की पत्नी आरोपी सागर के पास गयी और कहा की तूने मेरी बेटी के साथ ये क्या कर दिया।इसी बात पर आरोपी नें आगबबुला हो गया और गाली गलौच देकर कहने लगा की मेरे पास तेरी बेटी के अश्लील फोटो हैं. अगर तू ज्यादा करेंगी तों उन्हें वायरल कर दूंगा। तुझे और तेरे परिवार कों भी जान सें मार दूंगा। मेरे पास गुंडो की कमी नहीं हैं। वही आरोपी नें 20 जनवरी तक मेरी बेटी कों उठा ले जाने की धमकी दी हैं। और कहा तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी। तभी आरोपी की मौसी रेखा उसका पति सतीश और बेटा भी वहाँ आ गए। और गाली गलौच कर मारपीट करने लगें थें।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना हैं कि पीड़ित पिता की तहरीर पर सागर पुत्र राकेश, रेखा व सतीश निवासी जसरूप नगर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं। जल्द हीं आरोपियों कों गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।