×

Hapur News: एक माह पूर्व हुई थी नवविवाहिता की शादी,संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस जाँच में जुटी

Hapur News: नवविवाहिता की एक माह पहले ही शादी हुई थी। मृतका की शादी थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। नवविवाहिता रविवार को पति के साथ अपने मायके आई थी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Dec 2024 8:36 PM IST
Hapur News ( Pic Newstrack)
X

Hapur News ( Pic Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नवविवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस नें शव पोस्टमार्टम को भेजा

जानकारी के अनुसार,नवविवाहिता की एक माह पहले ही शादी हुई थी। मृतका की शादी थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। नवविवाहिता रविवार को पति के साथ अपने मायके आई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को नवविवाहिता के पिता व मां काम पर गए हुए थे और घर पर केवल उनकी तीन छोटे भाई बहन थे। घर में छोटे भाई बहनों ने खिडक़ी से नवविवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ देखा। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए और चिल्लाने लगे। जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग यहां पहुंचे और दरवाजे को तोड़ा। इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों की मदद से नवविवाहिता के शव को पंखे से नीचे उतारा। पड़ोसियों ने इसकी सूचना नवविवाहिता के माता पिता को भी दी। जिसके बाद माता पिता भी यहां पहुंचे नवविवाहिता के शव को देख परिजनों में चीख पुकार मच गईं।

क्या बोले नगर सीओ?

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतका द्वारा सुसाइड किया गया है। किस वजह से सुसाइड किया है। इसकी जाँच पड़ताल की जा रही है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतका द्वारा सुसाइड किया गया है। किस वजह से सुसाइड किया है। इसकी जाँच पड़ताल की जा रही है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story