TRENDING TAGS :
Hapur News: नौ वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने की आत्महत्या,पेड़ से लटका मिला शव
Hapur News: पुलिस ने मौके पर पहुंच पर शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Hapur News:-उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नौ वी क्लास के छात्रा का शव एक पेड़ पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गई है।ग्रामीणों ने मृतक के शव को देख परिजनों को सूचना दी, सूचना पर पहुँचे परिजनों में शव को देखकर कोहराम मच गया। मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहाता बस्तीराम का है। पुलिस ने मौके पर पहुंच पर शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह था पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार,मोहल्ला बस्तीराम निवासी छात्र तरुण पुत्र बॉबी सोमवार की सुबह घर पर मौजूद नही मिलने पर हड़कप मच गया था। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहें। लेकिन वह नही मिल सका था। ज़ब ग्रामीण सुबह के समय खेत की तरफ गए। तो देखा एक लडके का शव पेड़ पर लटका हुआ था। ख़बर सुनते ही परिजन दौड़े दौड़े घटना वाली जगह जगह पर पहुँचे।जहाँ बेटे के शव को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। मोहल्ले में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से की गई पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि वह 9 वी का छात्र हैं, घर से बिना किसी बात और झगड़े से घर से निकला था। लेकिन ज़ब काफ़ी देर होने के बाद घर नही आया। ज़ब उसकी तलाश की गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों के जरिए मिली। हालांकि इस मामले को लेकर मृतक के परिजन कुछ भी नही कहना चाहते हैं। पुलिस जाँच की बात कह रही हैं।
क्या बोली गढ सर्किल सीओ
इधर घटना की जानकारी देते हुए गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मोहल्ला अहाता बस्तीराम में एक सूचना मिली थी। कि एक छात्र का शव पेड़ पर लटका हैं। जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन इस घटना के पीछे की वजह साफ नही बता पा रहे हैं. पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं।