TRENDING TAGS :
Hapur News: उत्तर रेलवे की वित्त सलाहकार ने अमृत भारत योजना की परियोजनाओं की जानी प्रगति, दिए दिशा निर्देश
Hapur News: हापुड़ जंक्शन पहुंचीं भावना शर्मा ने एडीईएन गति शक्ति विपिन ढींगरा, सीनियर डीईएम, मंडलींय विधुत प्रबंधक सहित रेलवे के अन्य अनुभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की।हापुड़ जंक्शन का पुनर्निमाण कर रही संस्था राइट्स से कार्य की प्रगति के बारे में जाना।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में चल रही रेलवे के परियोजनाओं की हकीकत जानने पहुंचीं उत्तर रेलवे की प्रधान वित्त सलाहकार भावना शर्मा नें पहुंचकर विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ निरिक्षण किया।अमृत भारत योजना के तहत चल रही जीणौदार कार्य का योजनाओं की प्रगति जानी और समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने जल्द सें जल्द सें कार्य कों पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरिक्षण कर दिए निर्देश
शुक्रवार को हापुड़ जंक्शन पहुंचीं भावना शर्मा ने एडीईएन गति शक्ति विपिन ढींगरा, सीनियर डीईएम, मंडलींय विधुत प्रबंधक सहित रेलवे के अन्य अनुभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की।हापुड़ जंक्शन का पुनर्निमाण कर रही संस्था राइट्स से कार्य की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि रेलवे के विभिन्न विभागों के अफसरों नें बताया कि रेलवे स्टेशन पर क्या क्या कार्य होने हैं। किस बिल्डिंग कों हटाया जा रहा हैं और उसके स्थान पर क्या बनाया जाएगा। जहाँ उत्तर रेलवे की सलाहकार नें रेलवे अधिकारीयों कों निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाई जाए।निश्चित समय पर कार्य पूरा होना चाहिए।रेलवे के मंडल प्रबंधक राजकुमार सिंह नें नक्शे पर और मौके मौके पर कितना कार्य हो चूका हैं और क्या क्या कार्य होना बाकि हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर दों फेस में कार्य होना हैं। जिसमें एक फेस में मार्च 2025 तक पूरा होना हैं।
यह अधिकारी रहें मौजूद
एड़ीईएन गति शक्ति विपिन ढीगरा, सीनियर डीईएम, मंडलीय विधुत प्रबंधक,सीएमआई हरिचरण मीना, आईओंडब्यु वी के त्यागी, समेत रेलवे के अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।