×

Hapur News: लेंटर गिरने से मची अफरा तफरी, मलबे में दबे 29 मवेशी

Hapur News: नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई के रहने वाले आदर्श चौधरी घर में पशुओं का चारा डालने गए थे। तभी घर का अचानक लेंटर भरभराकर कर गिर गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Nov 2024 6:30 PM IST
Hapur News
X

लेंटर गिरने से मची अफरा तफरी (न्यूजट्रैक)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली इलाके के दस्तोई गांव में एक डेयरी का लेंटर अचानक भरभराकर गिरने से इलाके में भगदड़ मच गई। लेंटर गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर दौड़े और लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और मामले की सूचना फायर बिग्रेड और नगर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची टीम में जुट गई। इस दौरान एक युवक भी घायल हो गया, जबकि 29 पशु भी दब गए। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी पशुओं कों मलबे से बाहर निकाला।

क्या है पूरा मामला

नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई के रहने वाले आदर्श चौधरी घर में पशुओं का चारा डालने गए थे। तभी घर का अचानक लेंटर भरभराकर कर गिर गया, इस दौरान भागकर आदर्श ने अपनी जान बचाई, मगर वह भी चोटिल हो गए। इस हादसे में करीब 20 पशु मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम अंकित वर्मा, सीएफओ मनु शर्मा, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए और जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलाया गया।जिसकी सहायता से सभी पशुओं कों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं। कुछ पशुओं कों थोड़ी बहुत चोटे आई हैं। जिनके उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी कों सूचना भेज दी गईं थीं। उनका उपचार कराया जा रहा हैं।

कच्ची दीवार बनी हादसे की वजह

इस संबंध में सदर एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि अचानक डेयरी का लेंटर गिर गया था। इसका लेंटर कच्ची दीवार पर एक सिंगल पर लगभग 50 फीट में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कच्ची दीवार पर होने की वजह से लेंटर एक तरफ स्लिप कर गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे को हटाकर पुलिस कर्मियों की मदद से सभी पशुओं को बाहर निकाल लिया गया हैं।मामले में जाँच की जा रही हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तीन भैंसों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि मृत जानवरों का मेडिकल प्रोसेस पूरा करने के बाद डिस्पोज करा दिया गया हैं। पशुओं का शेड मजबूत कंक्रीट का बना हुआ था।रेस्क्यू टीम सावधानी के साथ मलबे को हटा रही है, क्योंकि इसके नीचे कई जानवरों के और दबे होने की संभावना है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story