×

Hapur News : आग का खौफ घरों से निकलकर भागने लगे लोग, बिजली के खंभे में आग लगने से अफरातफरी

Hapur News: जब बिजली के तारों में आग फैलने लगी।लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आने लग।इसकी सूचना पुलिस, बिजली और दमकल विभाग को दी गई। गनीमत रही कि इस आग में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Nov 2024 8:28 PM IST
Hapur News  ( Pic- News Track)
X

Hapur News  ( Pic- News Track)

Hapur News : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूरा धोबी चौक में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बिजली के तारों में आग फैलने लगी।लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आने लग।इसकी सूचना पुलिस, बिजली और दमकल विभाग को दी गई। गनीमत रही कि इस आग में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार मोहल्ला पूरा धोबी चौक पर बृहस्पतिवार की शाम कों बिजली पोल में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई और देखते ही देखते आग आसपास लगे तारों को अपनी चपेट में ले लिया. पूरी गली में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों को घरों में आग लगने का डर सताने लगा। जिससे पास के ही एक व्यापारी के मकान में आग लग गईं। मोहल्ले वासियों नें एकत्र होकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। नहीं तों एक बड़ा हादसा हो सकता था।

मोहल्ले में मची अफरा तफरी

व्यापार संघ से जुड़े अमित गर्ग उर्फ़ बॉबी नें बताया कि उनका मकान मोहल्ला पूरा धोबी चौक में स्थित है। उनके मकान के समीप एक विधुत खंभे के बिजली के तारों में किसी कारणवश अचानक से आग लग गईं। जिससे मोहल्ले पर अफरा तफरी मच गईं। मौके पर मौजूद लोगों नें तुरत आग की सूचना दमकल विभाग और बिजली घर कों दी। इससे पहले दमकल का वाहन मौका पर पहुँचता। मौके पर मौजूद लोगों नें विधुत आपूर्ति बंद होते ही तुरंत ही पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।

क्या बोले पिलखुवा कोतवाल?

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह नें बताया कि आग की सूचना मिलते ही बृहस्पतिवार की शाम कों टीम को मौके पर भेजा गया, मोहल्ले वासियों द्वारा दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था।जिसके द्वारा समय रहते आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया।शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.इसमें जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है.



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story