TRENDING TAGS :
Hapur News: साइबर ठगों के जाल में फ़ंस रहे हैं लोग, पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी
Hapur News: आरोपियों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने और शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर व ऑनलाइन फ्रॉड कर उनसे 7.88 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने तीनों मामले में साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Hapur Cyber Fraud News (Photo Social Media)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती समेत तीन लोगों को साइबर ठगों ने ठगी का शिकार बना लिया। आरोपियों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने और शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर व ऑनलाइन फ्रॉड कर उनसे 7.88 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने तीनों मामले में साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह है पूरा प्रकरण
पहले मामले में मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी चारु भारद्वाज ने बताया कि 25 जनवरी को साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने का झांसा देकर उनसे आईएमपीएस से 4.28 लाख व यूपीआई के माध्यम से दस हजार रुपये ठग लिए। इस धनराशि का लेनदेन उनके खाते से हुआ था।
दूसरे मामले में बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला आवास विकास निवासी मोहम्मद फुरकान ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें शेयर बाजार में दो लाख रुपये निवेश कर 65 हजार रुपये के मुनाफे का झांसा दिया था। व्यक्ति की बातों में आकर उन्हें दो लाख रुपये उनके खाते में भेज दिए थे। इसके बाद उन्होंने व्यक्ति से 2.60 लाख रुपये वापस मांगे तो उसने जमा की गई रकम से 25 प्रतिशत यानि 65 हजार रुपये की मांग की थी। यह रकम न देने पर व्यक्ति ने उन्हें उनकी धनराशि न देने की बात कही थी। उन्होंने 50 हजार रुपये की धनराशि उनके बताए खाते में भेज दी। इसके बाद भी आरोपी ने उनकी 2.60 की रकम वापस नहीं की।
तीसरे मामले में मोहल्ला न्यू शिवपुरी निवासी पुलकित अग्रवाल ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को साइबर ठगों ने उनके खाते से 35 हजार रुपये यूपीआई के व 65 हजार रुपये आईएमपीएस के माध्यम से निकाल लिए थे। रुपये ट्रांजेक्शन के सभी कागजात उन्होंने प्रार्थना पत्र के साथ संग्लन किए हैं।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की पीड़ितों द्वारा तहरीर पर साइबरों ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साइबर थाना प्रभारी द्वारा मामले जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।