×

Hapur News: भीषण गर्मी से लोग परेशान, बचाव के लिए गमछों की बढ़ी डिमांड

Hapur News: बाजार में सूती गमछों की कीमत 90 से 150 रुपये हैं। वहीं युवतियों के लिए भी मार्किट मे रंग बिरंगे स्टोल की मांग ज्यादा है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 20 May 2024 3:59 PM IST (Updated on: 20 May 2024 9:11 PM IST)
Hapur News
X

दुकान पर बिकते गमछे। (Pic: Newstrack)

Hapur News: भीषण गर्मी आते ही गमछों की मांग बढ़ गई है। युवाओं से लेकर युवतीयां भी जमकर गमछा और स्टोल खरीद रही हैं। गर्मी में गमछा सिर पर बांधकर निकलने से लू और धूप से राहत मिलती है। बीमारियों से भी बचाव होता है। बाजार में सूती गमछा 90 से 150 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं युवतियों के लिए भी मार्किट मे रंग बिरंगे स्टोल की मांग ज्यादा है। इसी क्रम में पटरी दुकानदार से लेकर अन्य बाजारों तक गर्मी से राहत प्रदान करने वाले कपड़े आ चुके हैं। इनमें अभी कलरफुल गमछा और स्टोल की खूब बिक्री हो रही है। खास बात यह है कि युवा इसे धूप से सुरक्षा की दृष्टिकोण से देख रहे हैं।

चटक धूप व लू के थपेड़ों से जनता परेशान

मई महीने के पिछले एक हफ्ते से अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। भीषण गर्मी के चलते घर से दोपहर में निकलने से लोग कतराते नजर आ रहे हैं।वहीं बाहर सर्विस करने वाले कामकाजी लोगों को मजबूरी में निकलना पड़ता है। चटक धूप व लू के थपेड़ों से कई बीमारियां भी हो जाती हैं। बीमारियों से बचने के लिए लोग गमछा सिर पर बांधकर निकल रहे हैं। वैसे तो अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ही गर्मी में सिर पर गमछा बांधे मिलते थे, लेकिन अब शहर के युवाओं में भी गमछा का क्रेज बढ़ा है।

बढ़ी गमछे की मांग

गर्मी में गमछा की मांग बढ़ने लगी है। बाजार में ट्रेडिशनल सूती गमछा उपलब्ध है। युवाओं की पसंद केसरिया व सफ़ेद गमछा बने हैं। बाजार में सूती गमछा 90 से 150 रुपये में बिक रहा है। नगर कोतवाली के बाहर लगी दुकान पर गमछा खरीद रहे नगर निवासी बबली शर्मा कहते हैं कि गर्मी में सिर पर गमछा डालने से धूप व लू आदि नहीं लगती। दुकानदार रवि ने बताया कि मई के अंतिम सप्ताह से गमछा की मांग अधिक बढ़ती है, लेकिन इस बार अभी से गमछा की मांग पिछले साल की अपेक्षा 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। केसरिया व सफेद सूती गमछा की मांग ज्यादा है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story