TRENDING TAGS :
Hapur News: पिस्टल हाथों में लिए युवकों की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Hapur Crime News: आपको बता दें कि आजकल कोई भी वैध या अवैध हथियार हाथ में लेकर फोटो या वीडियो बनाना और फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करना एक ट्रेंड सा हो गया है।
Hapur News in Hindi: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में दों युवकों का हथियार लिए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों युवक नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली के रहने वाला बताये जा रहें है। स्थानीय नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पिस्टल हाथों में लिए युवकों की फोटो हुई वायरल
आपको बता दें कि आजकल कोई भी वैध या अवैध हथियार हाथ में लेकर फोटो या वीडियो बनाना और फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करना एक ट्रेंड सा हो गया है। लोग इस तरह की फोटो या वीडियो बनाकर समाज के अंदर अपना रौब या दबदबा दिखाना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ जनपद से सामने आया है। यहां नगर कोतवाली थाना क्षेत्र से दों युवक का पिस्टल हाथों में लिए हुए फोटो वायरल हो रहें है। दोनों युवको का नाम सत्यम और कृष्णा निवासी सबली का बताया जा रहा है।
सीओ सिटी ने दी जानकारी
इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, यह पता लगाया जाएगा कि युवको के पास पिस्टल कहां से आया। पुलिस ने वायरल फ़ोटो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।