×

Hapur News: पिलखुवा सीओ नें थाने का किया अर्थवार्षिक निरीक्षण, साफ- सफाई रखने के दिए निर्देश

Hapur News: अनीता चौहान अचानक जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पहुंची। इस दौरान उन्होंने पूरे थाने का निरीक्षण किया और कार्यवाहक एसएचओ से बातचीत की और दिशा निर्देश दिए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 13 Feb 2025 3:20 PM IST
Hapur News
X

 Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News:- पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान अचानक जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पहुंची। इस दौरान उन्होंने पूरे थाने का निरीक्षण किया और कार्यवाहक एसएचओ से बातचीत की और दिशा निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने थाने में तैनात जांच अधिकारियों से बातचीत कर पेंडिंग केसों के बारे जानकारी ली और जल्द से जल्द सभी केसों नो निपटाने के आदेश भी दिए और सभी कर्मचारियों को कहा कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओ में सहयोग करें।

सीओ नें पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश

बता दें कि सीओ ने अर्थवार्षिक निरीक्षण किया और थाने के रिकॉर्ड को भी खंगाला। इस दौरान वह खुद मुंशी के कमरे में गई और उसकी जगह पर खडे होकर फाईले देखी। उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायकर्ताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, तुरंत समाधान होना चाहिए। करीब डेढ़ घण्टे तक वह थाने में मौजूद रही और अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मलखाना, शस्त्रगार, बंदीग्रह, अभिलेखों के रखरखाव व साफ सफाई आदि को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरिक्षण से पुलिस कर्मियों में रहा हड़कप

थाने में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ को लेकर थाना प्रभारी को निर्देश दिए। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा और मधुर व्यवहार किया जाए। प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।सीओ के जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story