TRENDING TAGS :
Hapur news: गैस एजेंसी के प्रबंधक से तीन लाख 21 हजार की लूट, CCTV खंगाल रही हैं पुलिस
Hapur Crime News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर निर्मल गैस में प्रबंधक शनिवार की दोपहर एजेंसी सें कलेक्शन के तीन लाख 21 हजार पांच सौ रूपये लेकर स्कूटी सें बैंक में जमा कराने जा रहें थे।
Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में दिन-दहाड़े गैस एजेंसी के प्रबंधक पर हथियार तानकर बदमाशो नें लूट की घटना कों अंजाम दिया हैं।गैस एजेंसी प्रबंधक बैंक में पैसे जमा कराने जा रहें थें। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एजेंसी सें डेढ़ सौ मीटर की दुरी लूट की वारदात कों अंजाम देकर पुलिस कों चुनौती दी हैं ।मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जनपद के रहने वाले राकेश कुमार वर्मा की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर निर्मल गैस में प्रबंधक हैं। शनिवार की दोपहर वह एजेंसी सें कलेक्शन के तीन लाख 21 हजार पांच सौ रूपये लेकर स्कूटी सें बैंक में जमा कराने जा रहें थें। जैसे हीं वह एजेंसी सें कुछ हीं दूर चले पहले सें घात लगाए बाईक सवार तीन बदमाशो नें उन्हें रोक लिया। इससे पहले की वों कुछ समझ पाते की बदमाशो नें उन पर हथियार तान दिए और उनसे रूपये छिन कर गांव परतापुर की तरफ फरार हो गए। घटना सें घबराये प्रबंधक नें जैसे तैसे कर लूट की सूचना एजेंसी सहित अन्य लोगों कों दी।एजेंसी के कर्मचारियों नें लूट की सूचना पुलिस कों दी। लूट की सूचना मिलते हीं पुलिस नें घटना स्थल पर पहुंची और मुआयना किया। जिसके बाद घटना स्थल पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और व्यापारियों सें वार्ता कर घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि, गैस एजेंसी के प्रबंधक के साथ हुई लूट की वारदात के खुलासे के लिए पिलखुवा कोतवाली पुलिस की दो टीमें लगाई गईं हैं। इनके अलावा स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है।मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी है।शीघ्र ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।