×

Hapur News: निकल गई दबंगई: स्कॉर्पियो से चलने का शौक, टोल प्लाजा का तोड़ा बैरियर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

Hapur News: पुलिस को दी तहरीर में टोल मैनजर सुनील चड्ढा ने बताया कि टोल प्लाजा की एक लाइन में कार्य चल रहा था। जिसको लेकर प्लास्टिक बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 18 Feb 2025 8:54 PM IST
Hapur News: निकल गई दबंगई: स्कॉर्पियो से चलने का शौक, टोल प्लाजा का तोड़ा बैरियर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर रील बनाने के चक्कर में कार सवार युवक ने टोल बैरियर को उड़ा दिया। इसके बाद में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वही घटना से जुड़ा वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गया। टोल मैनजर ने नामजद युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

टोल मैनजर ने कराया मुकदमा दर्ज

पुलिस को दी तहरीर में टोल मैनजर सुनील चड्ढा ने बताया कि टोल प्लाजा की एक लाइन में कार्य चल रहा था। जिसको लेकर प्लास्टिक बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया था। कार सवार युवक ने कार में रील बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद कार चालक ने प्लास्टिक के बैरियर को तोड़कर कार को लेकर मौके से फरार हो गए। घटना से जुड़ा वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। सरकार एक ओर वाहन चलाते समय नियम तोड़ने पर कड़े कानून बना रही है। वहीं युवक यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है।

दिल दहलाने बाला वीडियो

वायरल वीडियो के मुताबिक, मंगलवार की रात पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर बने बूथ पर बंद लाईन जाकर स्कॉर्पियो सवार युवक ने युवक बैरियर तोड़ते हुए वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दी। वही पूरी घटना टोल पर लगें सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई। स्कार्पियो सवार युवक प्लास्टिक के बैरियर को तोड़कर कार को लेकर मौके से फरार हो गया था।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा का प्लास्टिक के बैरियर को तोड़कर भागने वाले आरोपी की पहचान निक्की उर्फ़ नरेश पुत्र गोपाल निवासी ग्राम गालंद थाना पिलखुवा हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी स्कॉर्पियो कार को भी कब्जे में लिया है।आरोपी के खिलाफ धारा 147,148,149,323,332,553,427,504,506 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 7 आपराधिक क़ानून (संशोधन) अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। आरोपी के खिलाफ पिलखुवा थाने में चार मुकदमें पहले भी दर्ज है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story