×

Hapur news: शादी की रस्मों से पहले दूल्हे ने कहीं ऐसी बातें, न्यायालय के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

Hapur news: हापुड़ में युवती के ससुरालियों ने शादी की रस्मों सें पहले करी दहेज में बुलेट बाइक और दो लाख रूपए की डिमांड।ससुरालियों की डिमांड पूरी ना होने पर आरोपियों नें रिश्ता तोड़ दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 10 Jan 2025 9:25 PM IST
Hapur News
X

Hapur News  (Social Media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में युवती के ससुरालियों ने शादी की रस्मों सें पहले करी दहेज में बुलेट बाइक और दो लाख रूपए की डिमांड।ससुरालियों की डिमांड पूरी ना होने पर आरोपियों नें रिश्ता तोड़ दिया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने कराया ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज

गांव अचपलगढ़ी निवासी सविता ने बताया कि माता पिता की मौत के बाद वह अपनी बहन सुनीता के घर पर रह रही है। बहन और जीजा शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। जीजा के दोस्त देवेन्द्र सिंह ने गांव कुलंजन, थाना सरधना जिला मेरठ निवासी गुरमीत उर्फ गोविंद से रिश्ता तय किया। 13 अक्टूबर 2024 को गोद भराई और रोके की सभी रस्म तय हुई थी। जिसमें गुरमीत उर्फ गोविंद नें आधा तोले की सोने की अंगूठी और 11 हजार रुपये की नगदी दी थी। जिसके बाद 12 नवंबर को शादी होनी थी। जिसके लिए पीड़िता के परिजनों एक लाख रुपये का फर्नीचर सहित अन्य सामान तैयार कराया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने 3 नवंबर को शादी में बुलेट बाइक और दो लाख रुपये की डिमांड रख दी। मांग ना पूरी ना होने पर उन लोंगो नें रिश्ता तोड़ दिया । पीड़िता का आरोप है कि आठ नवंबर को पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद न्यायालय की शरण ली।

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान नें बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गांव कुलंजन थाना सरधना निवासी गुरमीत, दयावती, अनार सिंह, बिजेंद्र, अर्जुन जोगेंद्र और कृष्णपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ 115(2),352,351(3),356(2),3,4 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया हैं।मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story