×

Hapur News: मासूम के लापता होने की सूचना मिलते ही दौड़ी पुलिस, 2 घंटे में बरामद हुआ बच्चा

Hapur Crime News: शुक्रवार की शाम को छह बजे तीन वर्षीय पुत्र अरहान घर के बाहर खेल रहा था। जिसके बाद वो अचानक से गायब हो गया। बच्चे के गायब होने की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 11 Jan 2025 2:49 PM IST
Pilkhuwa Station Police Recovered the Missing Child within 2 Hours in Hapur
X

Pilkhuwa Station Police Recovered the Missing Child within 2 Hours in Hapur

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी तीन वर्षीय मासूम शुक्रवार की शाम को घर के बाहर से खेलते खेलते गायब हो गया। अनहोनी की आशंका जताकर परिजन ने पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दीं और पुलिस ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद मासूम को परतापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप से बरामद कर परिजन को सौंप दिया। परिजन ने पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया है।

पुलिस की जुबानी, बच्चे की कहानी

जानकारी के अनुसार मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी राशिद मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। शुक्रवार की शाम को छह बजे तीन वर्षीय पुत्र अरहान घर के बाहर खेल रहा था। जिसके बाद वो अचानक से गायब हो गया। बच्चे के गायब होने की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया। अनहोनी की आशंका जताकर परिजन कोतवाली पहुंचे और शिकायत देकर पुत्र को बरामद करने की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने पुलिस की एक टीम बनाकर मासूम को ढूंढने के आदेश दिए थे।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 15 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया था। जिसके बाद परतापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर अरहान खड़ा मिला था। जिसके बाद परिजनों को बस अड्डा चौकी बुलाकर अरहान को सुपुर्द कर दिया गया हैं। बच्चों के परिजनों ने पिलखुवा पुलिस की प्रशंसा व्यक्त की।वहीं थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया।



Admin 2

Admin 2

Next Story