TRENDING TAGS :
Hapur News: भूलकर भी बाइक के साथ मत करना ये छेड़छाड़, पुलिस ने पकड़ लिया तो काटेगी बड़ा चालान
Hapur News: बुलेट बाइक्स के साइलेंसर को मॉडिफाइड कराके पटाखों जैसी जोरदार आवाज करने वाली इन बाइक्स से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Hapur News: जनपद की सड़कों पर तेज आवाज करने वाली और पटाखों जैसी आवाज वाली बुलेट बाइक्स पर सवार होकर हूडदंग करने वालों पर अब हापुड़ पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। बुलेट बाइक्स के साइलेंसर को मॉडिफाइड कराके पटाखों जैसी जोरदार आवाज करने वाली इन बाइक्स से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।अब ऐसी बुलेट बाईको के खिलाफ अपने अभियान में हापुड़ पुलिस ने देर रात तक जनपद में 49 मोटर साइकिलों को सीज किया। वही 220 मोटर साईकिलों के चालान कर सबक सिखाया।
देर रात तक चला अभियान
एसपी कुंवर ज्ञानंजय के निर्देश पर देर रात तक अभियान चलाकर बुलेट बाईक सवारों को लेकर जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया। नए साल के मद्देनजर गुंडागर्दी और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस नें जगह -जगह बैरियल लगाकर पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। पुलिस ने मोटरसाइकिल स्टंट और शराब पीकर गाड़ी चलाने से निपटने के लिए पहले ही योजना तैयार की थी।दो पहिया वाहन से स्टंट करने या तीन लोगों को बैठाकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई थी। ऐसी हरकतों में शामिल लोगों की मोटरसाइकिलों को पुलिस ने तत्काल जब्त कर लिया और सख्त कार्रवाई की।
क्या बोले एसपी हापुड़?
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि,उनका लक्ष्य हापुड़ की सड़कों को सुरक्षित बनाना है और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।हापुड़ की पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बाइक पर क्रैकर या प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल ना करें। अगर बाइक में साइलेंसर ब्लास्ट का इस्तेमाल किया जाता है और बाईक पुलिस पकड़ लेती है। तों बाईक को सीज व चालान कर कार्यवाही की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को इस को लेकर निर्देश दिए गए हैं। देर रात तक चले अभियान में पुलिस नें 1,56,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।