×

Hapur News: जुमे की नमाज को लेकर हापुड़ पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखने के निर्देश

Hapur News: शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरती रही हैं। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती की गई हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 27 Nov 2024 10:53 PM IST
Hapur News ( Pic- News Track)
X

Hapur News ( Pic- News Track)

Hapur News: यूपी के जनपद संभल में हुई घटना को लेकर हापुड़ की पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं। जिसको लेकर शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरती रही हैं। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती की गई हैं। सभी थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।सभी थाना प्रभारी अपने -अपने थाना क्षेत्र में पैदल मार्च निकालकर लोगों सें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करेंगे।

जोन और सेक्टर में बाटा गया जनपद

सुपर जोन में अपर जिला अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक निगरानी रखेंगे। वही उपजिलाधिकारी समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने जोन में मौजूद रहेंगे। नगर तहसीलवार गढ और धौलाना तीन जोन बनाए गए हैं। जनपद के दस थानों को सेक्टर में बाटा गया हैं। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी कोतवाली प्रभारी को बनाया हैं।

सोशल मीडिया पर नजर

सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट और वायरल करने वालों को पर टीमों की निगाह रहेगी। किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन कर पोस्ट करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।जिसको लेकर चार टीमों का गठन किया गया हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाकों की गली और छतों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

क्या बोले जनपद के एसपी

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस के अधिकारी इस बात का ख्याल रखें कि आमतौर पर जो लोग इबादत करने जाते हैं,क्या उसी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इबादत करने या अतिरिक्त जमावड़ा हो रहा है।उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जमावड़ा ना होने दिया जाए और बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही स्थानीय धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के साथ भी बैठक कर शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story