TRENDING TAGS :
Hapur News: गाजियाबाद के आरोपी कों पुलिस नें दबोचा, आखिर क्या हैं वजह ......
Hapur News: पुलिस ने दोनों बहनों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया था। जबकि आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने बहनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया था कि वह घूमने के लिए जा रही थी।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर से दो बहनों के संदिग्ध हालत में गायब होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जबकि दोनों बहनों को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।
पीड़ित की जुबानी, मुकदमें की कहानी
जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना हाफिजपुर पर मुकदमा दर्ज कराया था।एफआईआर में पीड़ित नें बताया था कि 24 दिसंबर को उनकी 17 वर्षीय पुत्री और 16 वर्षीय भतीजी घर में लेटी हुई थीं। रात के समय उसकी पत्नी लघुशंका के लिए उठी तो देखा कि दोनों बहनें घर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब थीं। परिजनों द्वारा दोनों बहनों की खोजबीन करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं लग सका। पीड़ित ने थाने में दोनों बहनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
आरोपी कों गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस सबंध में थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बहनों के गायब होने की सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम का गठन कर उनकी तलाश शुरू कराई गई थीं। पुलिस ने दोनों बहनों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया था। जबकि आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने बहनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया था कि वह घूमने के लिए जा रही थी। आरोपी के फरार होने पर पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस नें आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम घुंघराला नहर पुल के पास से जाफर कालोनी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद निवासी शाहिब उर्फ सईब को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस नें आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हैं।