×

Hapur News: पुलिस नें गांजा तस्कर कों किया गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट में चल रहा था फरार

Hapur News: ।पुलिस नें तस्कर सें स्विफ्ट कार व भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।मामले में पुलिस 2 तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 6 July 2024 8:44 PM IST
Hapur News Photo- Newstrack
X

Hapur News Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस नें एक गांजा तस्कर कों गिरफ्तार किया है।गांजा तस्कर के खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज था।जिसमें वह वांछित चल रहा था।पुलिस नें तस्कर सें स्विफ्ट कार व भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।मामले में पुलिस 2 तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस की जुबानी, तस्कर की कहानी

आपको बता दे कि पांच जुलाई कों शुक्रवार की रात कों गढ़ कोतवाली पुलिस दौताई नहर पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस कों मुखबिर नें एक सूचना दी, मुखबिर नें बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित गांजा तस्कर किसी कों माल सप्लाई देने जा रहा है। पुलिस नें मुखबिर की सूचना कों सटीक मानते हुए वाहनों की चेकिंग तेज कर दी। तभी एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस की चेकिंग के देख आरोपी कार कों भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस नें घेराबंदी कर आरोपी कों दबोच लिया। कार की तलाशी के दौरान 13 किलो गांजा पुलिस नें बरामद किया। पुलिस पूछताछ में गांजा तस्कर नें अपना नाम सुनील पुत्र जयपाल निवासी पुठी थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ बताया। पुलिस नें तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में गढ़ सीओ आशुतोष शिवम नें बताया की एसपी के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में गढ़मुक्तेश्वरकोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित एक गांजा तस्कर कों गिरफ्तार किया है।तस्कर सें 13 किलो गांजा एक कार कों बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story