×

Hapur News: नशे में धुत स्कॉर्पियो कार से तबाही मचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो युवकों की हुई थी मौत

Hapur News: कार चालक ने नशे की हालत में यू टर्न लेते समय सर्वोदय नगर निवासी बाइक सवार राहुल सैनी (32) को टक्कर मार दी। इसके बाद पैदल जा रहे न्यू आर्य नगर निवासी जॉनी को रौंद दिया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 29 Dec 2024 4:35 PM IST
police arrested two Accused hit Scorpio car Two youth killed Accident Pilkhuwa Kotwali UP News in hindi
X

Two Arrested in Hit and Run Case - (Photo- Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हिट एंड रन का बीते बृहस्पतिवार को मामला देखने को मिला था। जहाँ कार चालक ने तीन वाहनों में जोरदार टक्कर मारकर बाइक सवार सहित पैदल जा रहे दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले में कार सवार युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस घटना में कार चालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार खुलासा किया है।

यह था पूरा प्रकरण

पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया था कि बृहस्पतिवार की रात एक तेज रफ्तार कार हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार तेज गति से चंडी मंदिर की तरफ गईं। कार ने वहां खड़ी तीन कारों को टक्कर मार दी। कार चालक ने नशे की हालत में यू टर्न लेते समय सर्वोदय नगर निवासी बाइक सवार राहुल सैनी (32) को टक्कर मार दी। इसके बाद पैदल जा रहे न्यू आर्य नगर निवासी जॉनी को रौंद दिया। कार चालक ने जॉनी को कार सें करीब 200 मीटर तक घसीटा था।हादसे के बाद कार सें निकलकर दोनों युवक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो थें।घटना की सूचना पर भारी संख्या में लोग एकत्रित होने लगें थें।

सूचना मिलते ही सीओ अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर आनन फानन में राहुल और जॉनी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।पुलिस नें दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वही आरोपियों की कार को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गईं थी।

सीओ ने किया घटना का खुलासा

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान नें बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहें अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोनाड यूनिवर्सिटी रोड पर रेलवे फाटक के पास सें स्कॉर्पियो कार सें बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर भागने वाले चालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तसव्वर पुत्र मुस्तकीम कार चालक और मेहताब पुत्र वकील निवासी ग्राम निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताया हैं।

दोनों युवक पिलखुवा में कार ठीक कराने के लिए आये थें। इस दौरान उन्होंने कार में बैठकर शराब पार्टी की थी। कार ठीक होने के बाद दोनों मसूरी की तरफ जा रहें थें। तब यह हादसा हुआ था। दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गईं हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story