×

Hapur News: अलर्ट हुई हापुड़ पुलिस, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में चोरी करने वाले दो चोरों को दबोचा

Hapur Crime News: पुलिस नें चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थीं। जिसके बाद मुखबिर नें पुलिस को बताया की दों व्यक्ति चोरी का माल बेचने की फिराक में रेलवे के गेट नंबर 73 पर खडे हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 13 Jan 2025 6:57 PM IST
Hapur Crime News Today Police Caught Two Thieves Electronics Showroom
X

Hapur Crime News Today Police Caught Two Thieves Electronics Showroom ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में पुलिस नें इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी के माल के साथ दबोचा है। पुलिस नें इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक एलईडी टीवी व एक तार का बंडल बरामद किया है।

दुकान संचालक नें कराया था मुकदमा दर्ज

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, न्यू शिवपुरी निवासी मयंक गर्ग नें कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कि,उनकी गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम सें स्वर्ग आश्रम रोड पर दुकान हैं. जिसकी देख रेख मेरे पिताजी करते हैं। कल शाम करीब नौ बजे अपनी दुकान बढ़ाकर घर गये थें। ज़ब हमनें सुबह आकर दुकान खोली तों अंदर देख सामान इधर उधर पड़ा था। दुकान सें अज्ञात चोरों द्वारा कैमरो की डीवीआर, एक सोनी कपनी की LED 26 इंची सहित गल्ले में रखे 14 सें 15 हजार रूपये नकदी व एक बिजली के तार का बंडल गायब थें। जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गईं थीं।पुलिस नें चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थीं। जिसके बाद मुखबिर नें पुलिस को बताया की दों व्यक्ति चोरी का माल बेचने की फिराक में रेलवे के गेट नंबर 73 पर खडे हैं।पुलिस नें मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। जिन्हे थाने लाकर पूछताछ की तों आरोपियों नें गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरी करने की बात कबुली।पुलिस नें चोरों की निशान देही पर चोरी का माल बरामद कर दोनों के खिलाफ कार्यवाही की हैं.

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह नें बताया कि, पूछताछ में चोरों नें अपना नाम सुमित उर्फ़ राहुल पुत्र धर्मवीर निवासी चंद्रलोक कॉलोनी के सामने खुशबु मेडिकल वाली गली, अभिषेक पुत्र श्रीचंद् उर्फ़ सजय निवासी लज्जापूरी गली न 12 बताया हैं। दोनों चोरों के बारे अन्य थानों सें जानकारी जुटाई जा रही हैं।पुलिस नें दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story