TRENDING TAGS :
Hapur News: पुलिस के एनकांउटर में गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा बदमाश, बोला-'साहब माफ कर दीजिए गलती हो गई'
Hapur News: पुलिस नें बदमाशों से लूटी गईं पनीर की बोलरों पिकअप गाड़ी, दो अवैध हथियार, कारतूस को बरामद किया हैं। वही दो फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई गईं हैं।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र में पनीर सें भरी बोलरों पिकअप गाड़ी के चालक के साथ मारपीट कर लूटकर भाग रहे बदमाशों की मंगलवार की सुबह पुलिस सें मुठभेड़ हो गईं। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने सें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं।
बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
पुलिस नें जानकारी देते हुये बताया कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि सरदपुर निवासी सुनील नाम के एक व्यक्ति सें बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर मारपीट कर पनीर सें भरी बोलरों पिकअप गाड़ी लुटककर फरार हो गए। थाना बहादुरगढ प्रभारी द्वारा तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। जगह- जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की गईं। तभी पलवाडा नहर पर चेकिंग के दौरान एक बोलरों पिकअप आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों में बोलरों पिकअप की स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद पुलिस नें पिकअप गाड़ी का पीछा कर घेराबंदी शुरू की। पुलिस सें चारों तरफ सें घिरता देख बदमाश गाड़ी सें उतरकर भागने लगें और पुलिस पर फायर झोक दिया। जिसमें पुलिस कर्मी बाल - बाल बचें। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गईं। जबकि दूसरें बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया गया हैं। पुलिस नें बदमाशो सें लूटी गईं पनीर की बोलरों पिकअप गाड़ी, दो अवैध हथियार, कारतूस को बरामद किया हैं। वही दो फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई गईं हैं।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
क्या बोली गढ सर्किल की सीओ
इस सबंध में स्तुति सिंह का कहना हैं कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों नें पूछताछ में अपना नाम राहुल पुत्र प्रेमपाल और क्षवण पुत्र मूलचंद निवासी थाना स्याना जनपद बुलंदशहर बताया हैं। वही घायल बदमाश राहुल के खिलाफ तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं।जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।