TRENDING TAGS :
Hapur News: महिला से लूट के बाद हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, हुआ घायल
Hapur News: बदमाश ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था और विरोध करने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
महिला से लुट के बाद हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश से मुठभेड़ (photo: social media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की टांग में पुलिस की गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है, इस बदमाश ने बीते दो अप्रैल को मृतक महिला शारदा को पक्का बाग से अपने ऑटो में लिया था। महिला को ऑटो में बैठाकर बदमाश दिल्ली रोड पर सिनेमा हॉल के पास एक खाली प्लॉट में ले गया था। जहाँ महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था और विरोध करने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार इस लुटेरे को खोजने में जुटी हुई थी। घटना हापुड़ के नगर कोतवाली इलाके की है।
लूटपाट का विरोध करने पर हत्या
जानकारी के अनुसार, दो अप्रैल को ऑटो सवार बदमाश ने ऑटो में महिला को लिफ्ट देकर पक्का बाग चौराहे से लिया था। जिसके बाद ऑटो सवार हत्यारें महिला को अकेला पाकर लूटपाट की योजना बना लीं थी। आरोपी महिला को अपनी बातों में उलझा कर दिल्ली रोड स्थित एक सिनेमा हॉल के समीप खाली पड़े प्लॉट में लग गया। जहाँ महिला के साथ लुट की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था। वही महिला के विरोध करने पर महिला का गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गए था।
पुलिस लगातार इस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी। देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अच्छेजा पीर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान शारदा हत्याकांड का आरोपी पिलखुवा की ओर से ऑटो में सवार होकर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की और बदनोली की तरफ ऑटो से उतर कर भागने लगा। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी, पुलिस को अपनी तरफ आता देख आमिर नामक बदमाश ने पुलिस टीम से बचने के लिए अवैध तमंचा निकाल लिया और भागने लगा। जिस पर पुलिस ने फायरिंग की और गोली आमिर के पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि मृतका शारदा के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। घायल बदमाश की पहचान जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी निवासी आमिर के रूप में हुई हैं।घायल बदमाश से मृतका का आधार कार्ड, हत्या में प्रयुक्त ऑटो, अवैध हथियार बरामद किया हैं। आरोपी के अपराधिक इतिहास की इच्छा की जा रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पहले भी किसी अपराध में शामिल रहा हैं या नही। फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं।