TRENDING TAGS :
Hapur News: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार
Hapur News: सोनू शर्मा नें अपने साथी गौतम निवासी दरियापुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा के साथ मिलकर कुछ दिन पहले हत्या कर उसके शव को थाना गजरौला क्षेत्र गंगा पार पानी में फेक दिया था और उसकी मोटर साईकिल व मोबाइल लेकर अपने पास रख लिया था।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के ब्रजघाट में श्मशान घाट में 26 नवंबर को मिले शव के मामले में जांच करते हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के दोस्त ही हत्यारे निकले। आरोपी ने अपने घर बुलाकर गला दबाकर व कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया और शव को श्मशान घाट में फेंक दिया था । पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हैं।
एएसपी नें किया खुलासा
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 26 नवबर को ब्रजघाट के श्मशान घाट में एक अज्ञात शव मिला था। शव की शिनाख्त 28 वर्षीय सोनू ब्रजघाट निवासी के रूप में हुई। जिस पर मृतक की माँ सुमन ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कराया। इस गंभीर मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास इलाके में सीसीटीवी फुटेज चैक कर व मुखबिरान व तकनीकी सहायता से ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया।मृतक सोनू शर्मा 25 नवंबर को घर से लापता हो गया था। जिसकी एक बाजु पर ब्राह्मण शब्द गूथा होने के साथ ही शरीर पर धारदार हथियार के निशान थें।
पुलिस नें मृतक की शिनाख्त अमरोहा जनपद के हसनपुर क्षेत्र निवासी सोनू शर्मा के रूप में की थीं।उसकी हत्या में पड़ोसी अन्नू का हाथ शामिल था।उसकी पत्नी से भी अक्सर मिलना जुलना होता था।पत्नी से अवैध संबंध के चलते देख दोस्त नें अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।हत्या कर शव को घर के पास लगें पीपल के पत्तों से शव को ढक कर पुराने श्मशान घाट के पास वन विभाग वाले जंगल में ले जाकर फेक दिया था। हत्यारे आरोपी अन्नू नें बताया कि मृतक सोनू शर्मा का मेरे घर आना जाना था,इसी दौरान मृतक सोनू का मेरी पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया था। मृतक नें मेरी पत्नी से कहा था कि यदि तुम मेरे साथ रहना चाहो तो में तुम्हारे पति को जान से मार दूंगा और तुम्हारा पूरा खर्चा दूंगा। यह बात मुझे मेरी पत्नी नें ही बताई थीं।यह बाते मेरे दिमाग़ पर बैठ गईं थीं।
इस बात का जिगर मैंने अपने दोस्त राज पाल उर्फ़ राजू के साथ की, दोनों नें मिलकर हमने सोनू को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया था। 25 नवबर को हम तीनों नें दंडी गौशाला में बैठकर शराब का सेवन किया, नशा होने पर राजू नें सोनू को बातों में लगाकर रखा और मैंने कमरे में रखी कुल्हाड़ी से सोनू के सिर में वार कर हत्या कर दी। मृतक के शव को गौशाला की गोबर वाली बुग्गी में छिपाकर वन विभाग के जंगल में फेक दिया था।
आरोपियों से मिलें दो मोबाइल से दूसरे हत्याकांड का भी खुलासा हुआ हैं। जिसमें से एक मोबाइल हत्या आरोपी अन्नू का और दूसरा मोबाइल पवन पुत्र राजेंद्र निवासी यादव चौक गाड़ी चौखंडी थाना फेस 3 जनपद गौतमबुद्धनगर के नाम के व्यक्ति का हैं।जिसको सोनू शर्मा नें अपने साथी गौतम पुत्र मुनेन्द्र शर्मा निवासी दरियापुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा के साथ मिलकर कुछ दिन पहले हत्या कर उसके शव को थाना गजरौला क्षेत्र गंगा पार पानी में फेक दिया था और उसकी मोटर साईकिल व मोबाइल लेकर अपने पास रख लिया था।
आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद
एसपी विनीत भटनागर नें बताया की हत्या आरोपियों नें अपना नाम अन्नू वाल्मीकि पुत्र रामदास निवासी ग्राम सिसोना थाना बहजोंई जनपद संभल,हाल पता दंडी स्वामी वाली गौशाला कस्बा ब्रजघाट और राजपाल उर्फ़ राजू पुत्र जसमाल निवासी ग्राम सुतारी खुर्द थाना सैद नगली जनपद अमरोहा, हाल पता अरुण वकील की धर्मशाला कस्बा ब्रजघाट बताया हैं। आरोपियों से एक कुल्हाड़ी(आला कत्ल), घटना में प्रयुक्त पल्ली, बुग्गी, दो मोबाइल फोन, बाईक को बरामद किया हैं।दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा हैं।