×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: रेलवे स्टेशन पर पुलिस का पहरा, 15 अगस्त को लेकर प्रशासन अलर्ट

Hapur News: 15 अगस्त व आगामी त्योहार नजदीक आते ही सुरक्षा एजेंसीज सतर्क हो गई है।हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सुरक्षा को परखा गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 14 Aug 2024 4:01 PM IST
hapur news
X

रेलवे स्टेशन पर पुलिस का पहरा, 15 अगस्त को लेकर प्रशासन अलर्ट (न्यूजट्रैक)

Hapur News: 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी द्वारा मिलकर चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवस्था पूरी की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा ट्रेन के अंदर व प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर की मदद से बारीकी से जांचा जा रहा है। वहीं वेटिंग हॉल और स्टेशन परिसर में भी लोगों की चेकिंग की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

15 अगस्त व आगामी त्योहार नजदीक आते ही सुरक्षा एजेंसीज सतर्क हो गई है।हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सुरक्षा को परखा गया। इसी के साथ जवानों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी सुभाष यादव और राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी वरुण शर्मा ने स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया और बताया कि यह अभियान फिलहाल लगातार जारी रहेगा।

पुलिस की चहल कदमी से बढ़ी लोगों की बेचैनी

रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में बढ़ी पुलिस कर्मियों की चहल कदमी से लोग हैरान रह गए। रेलवे, सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में स्टेशन परिसर, ट्रेनों, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई। संयुक्त अभियान में ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बलं और राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों के सामान की जांच की गई।

ज्वलनशील पदार्थ को लेकर किया जागरूक

इसी के साथ यात्रियों को जागरुक करते हुए कहा कि ट्रेन में किसी भी तरह का विस्फोटक सामान लेकर जाना प्रतिबंधित है। ट्रेन में गैस, पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। संयुक्त अभियान के दौरान ट्रेन में व स्टेशन परिसर में यात्रियों को जागरुक करते हुए कहा कि यदि यात्रा के दौरान ट्रेन में या प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानो और अधिकारियों द्वारा स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों, स्टेशन में मौजूद यात्रियों के सामानों, प्रतीक्षालय की सघन जांच की गई।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story