×

Hapur News: होटल में पुलिस की रेड, चार जोड़ों को लिया हिरासत में

Hapur News: पुलिस सभी को हिरसात में लेकर थाने पहुंची, जहाँ सभी के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 27 March 2024 9:33 PM IST (Updated on: 29 March 2024 12:19 PM IST)
Police raid in Hotel, four couples taken into custody
X

होटल में पुलिस की रेड, चार जोड़ों को लिया हिरासत में: Photo- Social Media

Hapur News: यूपी के हापुड़ जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी की तो होटल में अफरा-तफरी मच गई। अलग-अलग कमरों से जोड़े भागने लगे, लेकिन पुलिस ने अलग-अलग कमरों से चार जोड़ों को पकड़ लिया। जो आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस सभी को हिरसात में लेकर थाने पहुंची, जहाँ सभी के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

डायल 112 पर सूचना के बाद होटल में रेड

पुलिस ने बताया कि बुधवार को 112 नंबर के माध्यम से सूचना मिली थी, धौलाना तहसील कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक होटल में कुछ जोड़े अनैतिक कार्य कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने होटल पर छापा मारते हुए कार्यवाही की। जहाँ से पुलिस टीम ने चार जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में अलग-अलग रूम से हिरसात में लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से अन्य होटल संचालकों में हड़कम मच गया।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

थाना धौलाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चार जोड़ों को लेकर थाना लाया गया था। जहाँ सभी के परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। वहीं होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story