×

Hapur News: डेढ़ लाख रूपये की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Hapur News: पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पकड़े गए तस्कर शेर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला काशी थाना कपूरपुर बताया हैं।

Avnish Pal
Published on: 31 March 2025 1:31 PM IST
Hapur News: डेढ़ लाख रूपये की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
X

Hapur News

Hapur News: स्विफ्ट कार में अवैध शराब लादकर कम दामों में लाकर अच्छे दामों में बेचकर अधिक लाभ कमाने के लिए ले जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वाहन से करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमती शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।

जानिए कैसे गिरफ्तार हुआ शराब तस्कर

जानकारी के अनुसार,धौलाना पुलिस को मुखबिर से खबर मिलते ही संयुक्त रूप से देहरा झाल पर भोर में डेरा डाल दिया। भोर की सुबह पहुंची एक स्विफ्ट कार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। जांच करने पर वाहन में 27 पेटी देशी शराब क़ीमत करीब डेढ़ लाख रूपये बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तस्कर उसे सस्ते दामों में खरीदकर लाया था और उसे ऊंची कीमत पर चोरी-छिपे बेचने की फिराक में था। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पकड़े गए तस्कर शेर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला काशी थाना कपूरपुर बताया हैं।

क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ

वहीं, मामले पर पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि कुछ शराब तस्कर देहरा झाल के रास्ते पर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने जब कार सवार तस्कर को रोकने का प्रयास किया तो शराब तस्कर ने भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर एक तस्कर शेर सिंह को गिरफ्तार किया हैं। तस्कर के कब्जे से स्विफ्ट कार से 27 देशी शराब की पेटी बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story