×

Hapur News: हापुड़ की इन सड़कों पर अब ट्रैफिक जाम से मिली राहत, ट्रैफिक पुलिस ने किया यह काम

Hapur News: पुलिस प्रशासन ने तीन दिन की कार्यवाही में जाम लगने वाली सड़कों को क्लियर कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, आगे से इस तरह की जाम की नौबत ना आएं इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है।

Avnish Pal
Published on: 7 April 2025 4:17 PM IST
Traffic jams on these roads of Hapur now relieved
X

हापुड़ की इन सड़कों पर अब ट्रैफिक जाम से मिली राहत (Photo- Social Media)

Hapur News: रोजाना ट्रैफिक जाम को अपनी किस्मत समझ बैठे हापुड़ जनपद के लोग जब घर से बाहर निकले तो सड़क बिल्कुल खाली दिखाई दे रही थी। रोड पर एक दो वाहन देखने को ही मिलें। गाड़ियों की चाल कछुआ की तरह नहीं बल्कि खरगोश जैसी थी। यह देख लोग शुरुआत में तो हैरत में पड़ गए। लेकिन फिर उनको मालूम चला कि पुलिस प्रशासन ने तीन दिन की कार्यवाही में जाम लगने वाली सड़कों को क्लियर कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, आगे से इस तरह की जाम की नौबत ना आएं इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब गढ रोड से दिल्ली रोड पर गाड़ियां फर्राटा भरने लगी है।

कैसे मिला लंबे जाम से निजात

पिछले कई दिनों से गढ रोड से दिल्ली रोड पर पड़ने वाले अंबेडकर तिराहा, तहसील चौपला, पक्का बाग चौराहे पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही थी। सड़कों पर ई रिक्शा और थ्री व्हीलर ने लोगों की परेशानी को डबल कर रखा था।हालात ऐसे थे कि इन वाहनों की वजह से लम्बी -लम्बी कतार देखने को मिल रही थी। इसका सबसे बड़ा कारण यह वाहन थें । जों कि बीन पंजीकरण के सड़कों पर बेधडक दौड़ रहें थें।इस वजह से जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही थी।इस समस्या से लोगों को छुटकारा दिलवाने के मकसद से एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर अभियान चलाया।एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने जमकर पसीना बहाया। यह कार्यवाही पूरी प्लानिंग के साथ की गई।


यातायात कार्यालय में रखा जाएगा डाटा

जिसका डाटा यातायात कार्यालय में रखा गया है। जिसमें ई रिक्शा और थ्री व्हीलर के कागज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र , बीमा, फिटनेस प्रमाण पत्र आदि शामिल है।हापुड़ पुलिस के अनुसार यातायात के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आम जनता यात्रा करते समय यूनिक कोड को याद कर ले। यदि किसी यात्री के साथ कोई घटना होती है तो उन्हें यूनिक कोड के माध्यम से पुलिस को जानकारी देने को कहा गया है। जिससे कि तत्काल कार्रवाई हो सके। इसी के अंतर्गत चार दिन से बिना रजिस्ट्रेशन व्हीकल को लेकर कार्यवाही की जा रही हैं। ट्रेफिक विभाग ने 300 से अधिक ई रिक्शा और थ्री व्हीलर को सीज कर कार्यवाही की हैं। 600 से अधिक वाहनों का चालान किया गया है।

क्या बोले यातायात के प्रभारी

इस बारे में टीआई छविराम ने बताया की ई रिक्शा और थ्री व्हीलर को यूनिक नंबर दिया गया हैं। इसके तहत सभी ई रिक्शा और थ्री व्हीलर में यूनिक कोड के साथ चालक का नाम लिखा गया हैं।ज़ब कि पीछे वाली पंजीकरण प्लेट के पास इसे लगाया गया हैं। यह बोर्ड इस प्रकार से लगाए जा रहें हैं। कि यात्रियों को आसानी से नंबर याद हो सके।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story