×

Hapur News: सूटकेस में मिली महिला की लाश के ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस का खुलासा, पति ससुर गिरफ्तार, जीजा फरार

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला का शव गुरुग्राम के राजीव चौक निवासी राखी का था और पति ने विवाद के बाद उसकी सांस रोककर हत्या को अंजाम दिया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 24 Nov 2024 3:53 PM IST
Police reveal in blind murder case of body of Millie woman in suitcase
X

सूटकेस में मिली महिला की लाश के ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस का खुलासा, पति ससुर गिरफ्तार, जीजा फरार: Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-लख़नऊ नेशनल हाइवे- 9 पर 16 नवंबर को लावारिस सूटकेस में महिला की लाश मिली थीं। शव को देखकर पता चला कि महिला की काफी बर्बरता से हत्या की गई थी। अब जाकर महिला के शव की शिनाख्त हो गई है और साथ ही हत्यारों का भी पता चल गया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला का शव गुरुग्राम के राजीव चौक निवासी राखी का था और पति ने विवाद के बाद उसकी सांस रोककर हत्या को अंजाम दिया था। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य सें पति नें अपने पिता और बहनोई की मदद सें शव को यहां सूटकेस में बंद कर फेक दिया था।

यह था पूरा घटनाक्रम

दिल्ली-लख़नऊ नेशनल हाइवे -9 सबसे व्यस्त हाइवो में से एक है। इस हाइवे से होकर रोज हजारों लोग अपनी मंजिल तक जाते हैं।16 नवंबर की सुबह कुछ लोगों नें हाइवे किनारे लाल सूटकेस देख पुलिस को सूचना दी थीं।कुछ देर बाद घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस नें इस गहरे लाल रंग के सूटकेस को खोलकर देखा तो उसके अंदर तोड मरोड़ कर जबरन महिला का शव था और साथ ही कुछ कपड़े भी थे। महिला की शिनाख्त पुलिस के लिए कढ़ी चुनौती बन गया था।पुलिस की पांच टीमों नें मामले की जाँच शुरू की और लगाकर मामले में खुलासा करने के एड़ी चोटी तक जोर लगा दिया।


सीसीटीवी सें पहुंची पुलिस हत्यारों तक

पुलिस की एक टीम नें छिजारसी टोल प्लाजा पर लगें सीसीटीवी फुटेज खागलने लगी और ऐसी कारों की जाँच की गई जों हाइवे पर आने के कुछ देर बाद ही वापस लौट गई थीं।सीसीटीवी फुटेज में पुलिस की टीम को एक कार ऐसी आती दिखी जों 15 नवंबर की रात को दिल्ली की तरफ सें हापुड़ की तरफ गई थीं।पुलिस नें कार का नंबर ट्रेस कर गुड़गांव तक पहुंची। पुलिस नें गुड़गांव सें आरोपी पति नागेंद्र उर्फ़ अंशुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और राखी को ऐसी दर्दनाक मौत देने की वजह पूछी तो उसने बेहद हैरान करने वाली बात बताई। उसने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर को उसकी पत्नी राखी के साथ अपने घर वालों सें बात करने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान गुस्से में राखी का मुँह व गले पर हाथ रखकर दम घोंट दिया था। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थीं। मृतका के शव को आरोपी पति नें नये खरीद कर लाये गए लाल रंग के ट्रॉली बैंग में रखा और अपने जीजा धीरज व पिता रमेश की मदद सें गुड़गांव सें टेक्सी बुक कर शव को हापुड़ में लाकर फेक दिया था।

एसपी ने किया खुलासा

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि सूटकेस में मिली महिला के शव की शिनाख्त राखी के रूप में हुई है। जों की मूल रूप सें उत्तराखंड के पौड़ी गढवाल की रहने वाली है। अंशुल और राखी की शादी 2019 में हुई थीं। 14 नवंबर की को गुरुग्राम के राजीव चौक स्थित घर में पति अंकुश के साथ विवाद हुआ था।जिसके बाद अंकुश नें पत्नी को मारकर हत्या को अंजाम दिया था। हत्या के सहयोग में पुलिस नें हत्यारे पति के पिता रमेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नें घटना प्रयुक्त वैगनआर कार सहित बाईक को बरामद किया है।इस हत्याकांड में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story