×

Hapur News: साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाई नकदी, पुलिस जाँच में जुटी

Hapur News: साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 149159 रुपये निकाल लिए। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 15 Feb 2025 7:54 PM IST
Hapur News
X

Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ में साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से 149159 रुपये निकाल लिए। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित नीरज ने कराया मुकदमा दर्ज

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणपुरा कविनगर निवासी नीरज ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था । जिसमें बताया गया कि पीड़ित का नई मंडी स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में खाता है। पीड़िता के खाते से वह फोन पे चलाया है। दो सितंबर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक उसके खाते से कुछ अपराधी व्यक्तियों ने समय समय से 1,49,159 रुपये निकाल लिए। जिसके जानकारी पीड़ित को नहीं हुई। 16 जनवरी को उसके खाते से 3000 रुपये निकालने की सूचना मिली। इस पर उसे संदेह हुआ तो उसने खाते की चैक की तो ठगी का पता चला। पीड़ित ने तुरंत बैंक में जाकर खाता बंद कराया। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story