×

Hapur News: तीन युवक बेटे के कष्टों को दूर करने की बात कहकर कर महिला के साथ कर दिया ये काम

Hapur News: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के भीमनगर मोहल्ला निवासी महिला नीतू किसी कार्य से बाजार से घर लौट रही थी,तभी दिल्ली -गढ रोड पर स्थित एक अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने महिला को रोक लिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 22 Jan 2025 6:13 PM IST
Hapur News (Social Media)
X

Hapur News (Social Media)

Hapur News:-यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र दिल्ली-गढ रोड पर स्थित हॉस्पिटल के सामने तीन टप्पलबाजों ने बेटे के कष्टों को दूर करने की बात कहकर एक महिला को सम्मोहित कर कानों के कुंडल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला को होश आने पर वह सड़क पर ही गिरकर जोर जोर से रोने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंचकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।

तीन टप्पेबाजों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के भीमनगर मोहल्ला निवासी महिला नीतू किसी कार्य से बाजार से घर लौट रही थी,तभी दिल्ली -गढ रोड पर स्थित एक अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने महिला को रोक लिया। तीनों टप्पलबाजों नें अपनी मीठी -मीठी बातों में लेकर बेटे के कष्ट दूर करने की बात कहकर महिला को सम्मोहित कर कान से सोनें के कुंडल उतारकर कर घटनास्थल से फरार हो गए। ज़ब महिला को होश आया तों अपने कानों के कुंडल गायब देख वह बिलख बिलख कर सड़क पर हीं रोने लगी और अपने कुंडल वापस दिलवाने की मांग करने लगी। सुचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गईं है ।

क्या बोले सीओ सिटी

इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि,महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।घटना स्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story