×

Hapur News: फर्जी तरीके से गांव के 26 लोगों को भिजवाएं नोटिस,पीडिता ने थाने में शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

Hapur News: पीड़िता ने बताया कि यह हस्ताक्षर तो गांव के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने चकबंदी के नाम से कराएं थे।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 Feb 2025 11:20 AM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के धनपुरा गांव की रहने वाली मंजू शर्मा के नाम से गांव के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने 26 लोगों को नोटिस भिजवा दिए। मामले का पता चलने पर पीड़िताें ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंजू शर्मा नें थाने में दिया शिकायती पत्र

मंजू शर्मा ने बताया कि वह धनपुरा गांव की बेटी है। उसके पिता की मौत हो चुकी है, वहीं भाई नहीं होने के कारण पिता की जमीन की देखरेख वह तथा उसकी बहन करती हैं। कुछ दिन पूर्व गांव का एक जिम्मेदार व्यक्ति उसके पास आया तथा गांव में चकबंदी होने की बात कहते हुए एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। पीड़िता ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है। इसलिए उसने चकबंदी के कागज समझकर उन पर हस्ताक्षर कर दिए। शनिवार को तहसील से आई टीम का फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा 26 लोगों पर जमीन हथियाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है।

इसमें उन लोगों को नोटिस देकर मौके पर बुलाने की बात कहते हुए मुझे भी मौके पर बुलाया गया। पीड़िता ने बताया कि उसको तो गांव में जाकर पता चला कि उसके नाम से फर्जी शिकायत की गई है। उसने अधिकारियों को बताया कि वह इस गांव की बेटी है तथा उसने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है। इसके बाद अधिकारियों ने उसको प्रार्थना पत्र दिखाया तो उस पर उसके हस्ताक्षर थे। पीड़िता ने बताया कि यह हस्ताक्षर तो गांव के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने चकबंदी के नाम से कराएं थे। नाराज मंजू शर्मा ने उक्त जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

सीओ नें जाँच के दिए आदेश

इस सबंध गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह नें बताया कि,पीड़िता शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story