×

Hapur News: कब्र खोदने की सूचना पर दौड़ी पुलिस प्रशानिक की टीम, आखिर क्या थी वजह

Hapur News: गांव में मुस्लिम समाज के एक युवक की लंबी बीमारी के चलते मंगलवार की रात मृत्यु हुई थी। लेखपाल की नापतोल के बाद कब्र खोदने वाली जमीन कब्रिस्तान की पाई गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Dec 2024 11:01 PM IST
Team of police officer notifies of excavation of grave on LMC land Thana Hapur Rural Area
X

 कब्र खोदने की सूचना पर दौड़ी पुलिस प्रशानिक की टीम, आखिर क्या थी वजह: Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर में एलएमसी की जमीन पर कब्र खोदने की सूचना पर प्रशासनिक टीम गांव में दौड़ी। गांव में मुस्लिम समाज के एक युवक की लंबी बीमारी के चलते मंगलवार की रात मृत्यु हुई थी। लेखपाल की नापतोल के बाद कब्र खोदने वाली जमीन कब्रिस्तान की पाई गई। इसके बाद शव को सुपुर्द ए खाक किया गया।

यह था पूरा प्रकरण

दरअसल,गांव वझीलपुर में सुबह गांव निवासी सलीम के (22 वर्षीय) पुत्र नौशाद की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। सोमवार की सुबह सलीम पक्ष के लोग कब्रिस्तान में शव दफनाने के लिए कब्र खोद रहे थे। इसी बीच किसी ने एलएमसी की जमीन में कब्र खोदने की सूचना ग्राम प्रधान को दे दी।मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान नें दावा किया कि यह कब्रिस्तान की नहीं एलएमसी की जमीन हैं। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।इस पर प्रधान नें इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी।सूचना मिलते हीं थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार नितिन कुमार व लेखपाल पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान की जमीन पर पहुंचे। इस दौरान लेखपाल ने नापतोल कर खोदी गई कब्र की जमीन को कब्रिस्तान की जमीन बताया। इसके बाद शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

क्या बोले नगर सीओ?

इस सबंध में सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लेखपाल द्वारा नापतोल के बाद दोनों पक्षों में कोई विवाद शेष नहीं रह गया है। शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि मौके पर लेखपाल द्वारा नापतोल करने के बाद जमीन कब्रिस्तान की पाई गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story