×

Hapur News: पुलिस नें कार्यवाही करते हुए कुर्की का नोटिस चस्पा कर गांव में कराई मुनादी

Hapur News Today: पुलिस की कार्रवाई से बड़ौदा सिहानी गांव में हड़कंप मच गया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Feb 2025 4:53 PM IST
Hapur News Today Police Took Action and Made Announcement in the Village By Pasting Attachment Notice
X

Hapur News Today Police Took Action and Made Announcement in the Village By Pasting Attachment Notice

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के बड़ौदा सिहानी गांव में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मारपीट करने के मामले में पुलिस नें चार आरोपियों के घरों में कार्रवाई करते हुए, कुर्की के नोटिस चस्पा कर, ढोल बजाते हुए गांव में मुनादी करा दी है। पुलिस की कार्रवाई से बड़ौदा सिहानी गांव में हड़कंप मच गया है।

29 नवंबर 2024 को हुई थी घटना

आपको बता दे कि हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में 29 नवंबर 2024 को आरोपी नाजिम, आबिद, महबूब,जीशान नें पीड़ित अनस पर धारदार हथियारों व ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में बीच बचाव करने आये अनस के परिवार के ही उज्जैफ व साद भी चोटिल हो गए थें।इसके बाद चारों आरोपी गाली गलौच कर अनस को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थें।मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बिगड़ते हालात पर काबू पाया था। घायलों को शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।अनस की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों नें मेरठ के लिए रेफर कर दिया था।वही घायलों को अस्पताल में इलाज जारी था।इस मामले में पीड़ित अनस के भाई माहिर खान नें थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।

चार आरोपियों की तलाश तेज

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी नाजिम, आबिद, महबूब, जीशान के आवास पर नोटिस चस्पा करा दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यदि वह हाथ नहीं आये तो उनकी संपत्ति की कुर्की कराई जाएगी। उनकी संपत्तियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।



Admin 2

Admin 2

Next Story