×

Republic Day 2024: पुलिसकर्मियों ने की परेड की रिहर्सल, एसपी ने दिये ये निर्देश

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। भव्य तरीके से परेड होगी। जिसे मुख्य अतिथि द्वारा सलामी दी जाएगी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 24 Jan 2024 2:15 PM IST
hapur news
X

हापुड़ में पुलिसकर्मियों ने की परेड की रिहर्सल (न्यूजट्रैक)

Hapur News: जनपद हापुड़ में बुधवार को गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल की गई। पुलिस कर्मियों ने रिहर्सल के दौरान सलामी दी। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक रिहर्सल में मौजूद रहे।

भव्यता के साथ निकाली जाएगी परेड

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। भव्य तरीके से परेड होगी। जिसे मुख्य अतिथि द्वारा सलामी दी जाएगी। लिहाजा पुलिस लाइन में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस लाइन परिसर में रंगाई-पुताई का काम अंतिम चरण पर है। बुधवार को रिहर्सल की गई। सुबह परेड ग्राउंड में एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल, सीओ सदर वरूण मिश्रा व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। यहां परेड का रिहर्सल किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां देखी तो पुलिस कर्मियों को उसमें सुधार लाने का निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एसपी ने बताया कि 26 जनवरी को भव्यता के साथ परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड में मोटरसाइकिल दस्ता, पीआरवी वाहन,वज्र वाहन,रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट,दमकल की गाड़ियां द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

साज-सज्जा व सफाई को दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिहर्सल के दौरान आने वाली कमियों को सुधारने ओर परेड में एकरूपता ,साज-सज्जा व अनुशासन बनाए रखने के लिए सबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 जनवरी के मुख्य परेड की तैयारी हेतु परेड ग्राउंड एवं पुलिस लाइन की समुचित साज-सज्जा व सफाई के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही 26 जनवरी के अवसर पर आने वाले लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था व होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया। परेड को मोहक बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story