×

Hapur News: पीआरबी में तैनात जवान धर्मिक स्थल में मना रहा था रंगरलियां, पुलिस ने मारा छापा, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

Hapur News: पीआरबी पर तैनात एक पुलिस कर्मचारी व एक महिला को हिरासत में लिया गया है। रंगरलिया मनाए जाने की सूचना पास के ही कुछ लोगों ने दी थी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Oct 2023 1:00 PM IST
X

PRB soldier caught with woman (photo: social media )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी ब्रजघाट स्थित एक धार्मिक स्थल में बने कमरे में एक महिला को लाकर रंगरलिया मनाए जाने की सूचना पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मिले जिले में स्थित पीआरबी पर तैनात एक पुलिस कर्मचारी व एक महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया। जहाँ दोनो से पूछताछ की जा रही है। वही महिला के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया है।महिला दूसरे समुदाय की है, जिसको देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। समय रहते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया ।वहीं धार्मिक स्थल में पुलिसकर्मी की इस हरकत को देखते हुए लोगों में भी काफी रोश व्याप्त है।

स्थानीय लोग थे परेशान

स्थानीय लोगों का कहना है कि, धर्मिक स्थल में मुह बांधकर पीआरबी जवान व महिला दोनों पहुँचे थे।जिसको देखकर पुलिस को सूचना दी गई थी।धर्मिक स्थल के आस पास रहने वाले लोगो को पूर्व में भी शिकायत की थी।लेकिन ठोस कार्रवाई नही हो सकी थी।अब पुलिस ने मामले में गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही की है।

पुलिस के जिम्म्मेदारो ने क्या कहा

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को तीर्थ नगरी ब्रजघाट स्थित कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल के कमरे में एक महिला और एक युवक को रंगरलियां मनाने की सूचना दी ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया ।युवक जिले में स्थित पीआरबी पर कांस्टेबल के पद पर तैनात प्रवीण कुमार है ।संबंधित कांस्टेबल की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story