×

Hapur News: कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुँचे प्रेमी युगल,तभी पहुंच गए युवती के परिजन, मारपीट कर युवती को लेकर फरार

Hapur News: सड़क पर बवाल बढ़ता देख मौजूद लोग जैसे ही नजदीक पहुँचे तो कार सवार युवक को घायल अवस्था में छोड़कर युवती को अपने साथ कार में डालकर ले गए।

Avnish Pal
Published on: 21 March 2025 5:43 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में कचहरी रोड पर शुक्रवार को उस समय हंगामा होने लगा जब एक प्रेमी युगल कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचा था। इस दौरान युवती के परिजन भी कार में सवार होकर मौके पर पहुंच गए और प्रेमी जोड़े को सड़क पर रोककर लाठी -डंडो से मारपीट शुरू कर दी। सड़क पर बवाल बढ़ता देख मौजूद लोग जैसे ही नजदीक पहुँचे तो कार सवार युवक को घायल अवस्था में छोड़कर युवती को अपने साथ कार में डालकर ले गए। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। विवाद की जानकारी पर पुलिस ने घायल प्रेमी को पुलिस स्टेशन ले गई, जहां पूछताछ की जा रही है।

यह था पूरा प्रकरण

दरअसल, हापुड़ जनपद के बहादुरगढ थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी शिवानी ने बीते एक वर्ष पूर्व गांव में रहने वाले प्रेमी मनीष के साथ प्रेम विवाह किया था।कुछ माह पूर्व युवती कोर्ट मैरिज करने के लिए घर से चली गई थी और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लीं थी। जिसको लेकर युवती के परिजनों ने बहादुरगढ थाने में मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन न्यायालय ने मनीष की गिरफ्तारी को लेकर स्टे दें दिया था।

शुक्रवार को बहादुरगढ थाने में तैनात दारोगा युवक और युवती के बयान दर्ज कराने के गढ़मुक्तेश्वर न्यायालय में लेकर गया था। जहाँ पर दोनों के बयान दर्ज किए गए थें। जैसे ही दोनों पति-पत्नी न्यायालय से वापस लौटने लगें। इसी दौरान रास्ते में खडे युवती के परिजनों ने दोनों को घेर लिया और बीच सड़क पर ही लाठी डंडो से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे आसपास खडे लोंगो में अफरा -तफरी मच गई। युवती के परिजन युवक को घायल अवस्था में छोड़ युवती को ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में अपहरण करके अपने साथ ले गए।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं।

एसपी ने दिए कार्यवाही के आदेश

इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं कि,मामला सज्ञान में आया हैं। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को कार्यवाही के आदेश किए हैं।युवक की तरफ से युवती के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी गई हैं। आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज कार का नंबर ट्रेस किया जा रहा हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story