×

Hapur News: प्राथमिक विद्यालय को बना दिया मैरिज होम, बीएसए नें दिए जाँच के आदेश

Hapur News: सरकारी विद्यालय में सगाई स्थल बनाए जाने पर किसी ने वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी।इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि आयोजनों के लिए स्कूल के परिसर का इस्तेमाल करना नियम के विरुद्ध है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Jan 2025 12:52 PM IST
Hapur News
X

 Hapur News Today Primary School Convert Marriage Home in Village Paswada of Garhmukteshwar Area ( Pic- Social- Media)

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पसवाडा में स्थित प्राथमिक विद्यालय को सगाई समारोह स्थल बनाकर कार्यक्रम कराया गया। विद्यालय को मैरिज होम का रूप देकर दिन में वहां सगाई का कार्यक्रम आयोजित कराया। सरकारी विद्यालय में सगाई स्थल बनाए जाने पर किसी ने वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी।इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि आयोजनों के लिए स्कूल के परिसर का इस्तेमाल करना नियम के विरुद्ध है। स्कूल में आयोजन कर बच्चों की शिक्षा के साथ जिम्मेदारों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।यह बात बीएसए तक पहुंची तो जांच बैठाई गई।

यह था पूरा प्रकरण

सरकारी स्कूलों में निजी कार्यक्रम करने पर पाबंदी है, लेकिन विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पसवाडा में स्थित 15 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक ने स्कूल में सगाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित करा दिया। जिसकी फोटो वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गईं।विद्यालय में जमकर डीजे की धुन पर लोंगो नें डांस किया। वही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई भी बांधित रही।दिन में विद्यालय को टेंट लगाकर सगाई के लिए सजाया गया। दिन पर वहां दावत उडाने वाले लोंगो का आगमन हुआ। इसका वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

क्या बोली हापुड़ बीएसए

इस सबंध में बीएसए रितु तोमर के मामला संज्ञान में आने के बाद गढ़मुक्तेश्वर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी को जांच के निर्देश दिए गए। बीएसए रितु तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विद्यालय के अंदर सगाई समारोह सहित अन्य निजी कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं।प्राथमिक विद्यालय में किसी प्रकार के समारोह किया गया है। तों जाँच करवाई जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story