×

Hapur News: नई शराब की दुकान खोलने का विरोध, सड़क पर उतरी महिलाए, बोली हम नही चाहते अपनी बर्बादी

Hapur News: विरोध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

Avnish Pal
Published on: 1 April 2025 2:13 PM IST
Hapur News: नई शराब की दुकान खोलने का विरोध, सड़क पर उतरी महिलाए, बोली हम नही चाहते अपनी बर्बादी
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में गांव के बीचों बीच खुल रहे शराब के ठेके का लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि खुलने वाले शराब के ठेके के पास ही स्कूल और मंदिर स्थित है। जिसको लेकर ठेका किसी भी हाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार,ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के बीचों बीच एक शराब का ठेका खुल रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शराब के ठेके के पास ही एक स्कूल और कुछ ही दूरी पर मंदिर मौजूद है। वहीं ठेका खुलने के बाद उसके बाहर शराबियों की भीड़ जमावड़ा रहेगा। जिससे महिलाओं और गांव की बच्चियों को निकलने में काफी असहजता महसूस होगी।उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शराब का ठेका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो बडा आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

गांव में शराब दुकान खुली तो बर्बादी तय

महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब दुकान खुली तो गांव में अपराध के साथ बर्बादी शुरू हो जाएगी। आज हमारा गांव बढ़िया है। शराब दुकान खुलने से बच्चों पर असर पड़ेगा। महिलाओ पर भी प्रभाव पड़ेगा। महिलाएं किसी भी हाल में गांव में शराब दुकान नही चाहती हैं

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि विरोध की सूचना पर तत्काल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। अभी फिलहाल उनको समझाने का प्रयास जारी है। आबकारी विभाग से वार्तालाप कर ग्रामीणों की बात रखी जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story