TRENDING TAGS :
Hapur News: कोहरे के कारण नेशनल हाइवे-9 पर हादसा, आपस में टकराए 16 वाहन, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Hapur News: अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह रागहीरों से सूचना मिली कि कोहरे के कारण एनएच-09 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास कुछ वाहन आपस में टकरा गए।
Hapur News: दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी अब कहर भरपा रही है। एक ओर लुढ़कता पारा मुश्किलें बढ़ा रहा है। वहीं घना कोहरा (Fog) सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित सोना पेट्रोल पंप सोमवार सुबह कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन आपस मे टकरा गए। जबकि दस से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह रागहीरों से सूचना मिली कि कोहरे के कारण एनएच-09 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास कुछ वाहन आपस में टकराए हैं। मामले की जानकारी थाना हाफिजपुर, कोतवाली नगर व देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। किसी तरह पुलिस ने हालात को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि, कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों के बारे में जानकारी की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नेशनल हाइवे 9 पर घने कोहरे के चलते प्राइवेट बस, ट्रक, कार और पिकअप गाड़ी टकरा गई। इसके बाद दृश्यता कम होने के चलते एक-एक करके 1 दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों के भिड़ने की खबर मिलते ही तीन थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। घायलों को वाहनो से बाहर निकाल कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्र्द में भर्ती कराया है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से क्रेन की मदद से हाइवे से हटवाया।
राजमार्ग पर ये बरतें सावधानियां
- राजमार्ग पर वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए।
- डिवाइडर के नजदीक ही वाहन चलाएं।
- आगे चल रहे वाहन से एक निश्चित दूरी बनाए रखें।
- वाहन की गति कम ही रखें।
- समय-समय पर हॉर्न का इस्तेमाल करें।
- राजमार्ग पर मवेशियों का भी विशेष ध्यान रखें।