×

Hapur News: कार सवार नें बाईक में मारी जोरदार टक्कर, बाईक सवार की मौके पर मौत, जाँच में जुटी पुलिस

Hapur Latest News: गांव नूरपुर के जुबेर ने बताया कि रविवार दोपहर उसके पिता रहमान (55 वर्षीय) घर से बाइक पर सवार कर किसी काम के सिलसिले में गांव बनखंड़ा जा रहे थे। गांव भड़ंगपुर के निकट बंबे की पटरी पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित कार के चालक ने पिता की बाइक में टक्कर मार दी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Jan 2025 7:18 PM IST
Hapur News ( Pic- Social- Media)
X

Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर गांव नूरपुर से बनखंड़ा जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को गांव भड़ंगपुर के निकट बंबे की पटरी पर अनियंत्रित कार के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे हो गए। वहीं, व्यक्ति करीब 200 मीटर दूर खेत में जाकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

इस तरह हीं बाईक सवार की मौत

गांव नूरपुर के जुबेर ने बताया कि रविवार दोपहर उसके पिता रहमान (55 वर्षीय) घर से बाइक पर सवार कर किसी काम के सिलसिले में गांव बनखंड़ा जा रहे थे। गांव भड़ंगपुर के निकट बंबे की पटरी पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित कार के चालक ने पिता की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पिता करीब 200 मीटर दूर हवा में उछलकर खेत में जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया।दुर्घटना होती देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और पिता के शव से लिपटकर विलाप करने लगा। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पीड़ित के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

इस सबंध में बाबूगढ़ थाने के प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। दुर्घटना करने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story