×

Hapur News: बाबा मोहनराम मंदिर में चोरी की वारदात,पीतल का कलश, त्रिशूल, गल्ले से नकदी चोरी

Hapur News: मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात वह मंदिर बंद करके अपने घर चले गए थें।

Avnish Pal
Published on: 19 March 2025 12:04 PM IST
Hapur News: बाबा मोहनराम मंदिर में चोरी की वारदात,पीतल का कलश, त्रिशूल, गल्ले से नकदी चोरी
X

Hapur News

Hapur News: जिले में शातिर चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा मंदिर के ताले तोड़कर कीमती सामान और दानपात्र तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ले गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को किसी नजदीकी व्यक्ति पर ही शक है।

मंदिर में चोरों ने की वारदात

दरअसल, घटना पिलखुवा कोतवाली इलाके के मोहल्ला अशोक नगर में स्थित बाबा मोहनराम मंदिर की है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है।मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां, दानपात्र भी है। मंदिर का एक दरवाजा मुख्य सड़क की तरफ से खुलता हैं।मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात वह मंदिर बंद करके अपने घर चले गए थें।

बुधवार की सुबह मंदिर में आकर देखा तो कमरे में लगा ताला टुटा हुआ मिला। जिसके बाद उन्हें मंदिर में चोरी की जानकारी मिली।उन्होंने बताया मंगलवार की रात में अज्ञात चोर मुख्य दरवाज़े से घुसकर अंदर दाखिल हो हुए थें।चोरों ने मंदिर की चोटी पर लगें पीतल के कलश,त्रिशूल, मंदिर के गल्ले का ताला तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर लिया।उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष के भीतर मंदिर में चार बार चोरी की घटना हो चुकी हैं।। पुजारी मुकेश भगत का आरोप हैं कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की थी।

जल्द किया जाएगा चोरी का खुलासा

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि, मंदिर में चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी को भेजा गया था। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story