TRENDING TAGS :
Hapur News: मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला कर्मचारी से लूट, पुलिस घटना को बता रही है संदिग्ध
Hapur News: जनपद के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र में एक मेडिकल कालेज में कार्यरत एक महिला कर्मचारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीन कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
Hapur News: जनपद के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र में एक मेडिकल कालेज में कार्यरत एक महिला कर्मचारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीन कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया की बैग में करीब 53 हजार रुपये नकदी सहित दस्तावेज रखे हुई थे। पीड़िता ने इस संबंध में पिलखुवा कोतावली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं पीड़िता
पीड़ित मीनू ने पिलखुवा कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि,वह ग्राम बझैड़ा खुर्द की राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है। वह ग्यारह फरवरी की शाम को वह मयूरी में सवार होकर अपने घर लोट रही थी। इसी दौरान ज़ब वह गांव खेड़ा में स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची तो अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए। बैग में करीब 53 हजार रुपये नकदी , आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोन चार्जर, अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। जो बदमाश लुटकर फरार हो गए।
लूट की घटना को पुलिस मान रही है संदिग्ध
पिलखुवा सीओ जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पूरी तरह से संदिग्ध लग रही है। पिलखुवा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खगाली गईं तो उस स्थान पर कोई ऐसी घटना नहीं हुई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पीड़िता द्वारा लूट का पर्दाफाश किया जाएगा।