×

Hapur News: आरपीएफ नें किया दो गैंग का खुलासा, छह सदस्य गिरफ्तार

Hapur News: हापुड़ आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि आरपीएफ थानाक्षेत्र के कांकाठेर रेलवे स्टेशन के समीप सात दिसंबर को मालगाड़ी के इंजन से चोरों ने करीब एक हजार लीटर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 24 Dec 2024 7:05 PM IST
Hapur News ( Photo- Newstrack )
X

Hapur News ( Photo- Newstrack )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की आरपीएफ नें दो गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर खुलासा किया हैं।काकाठेर रेलवे स्टेशन के पास ख़डी मालगाड़ी के इंजन सें डीजल चोरी करने वाले तीन चोरों और डीजल खरीदने वाले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों सें चार सौ अस्सी लीटर डीजल और कैंटर गाड़ी को बरामद किया हैं।और रेलवे लाइन की जुगल प्लेट चोरी करने वाले एक सदस्य सहित खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया हैं।

क्या बोले आरपीएफ प्रभारी?

हापुड़ आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि आरपीएफ थानाक्षेत्र के कांकाठेर रेलवे स्टेशन के समीप सात दिसंबर को मालगाड़ी के इंजन से चोरों ने करीब एक हजार लीटर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसके के लिए टीम को गठित किया गया था।टीम ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर अमरोहा के गांव मोहराका पट्टी निवासी मतलूब, इकराम और सद्दाम को प्राइमरी स्कुल सें गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी इसरार पुलिस को चकमा देकर मौके सें फरार हो गया । वहीं चोरी का डीजल खरीदने वाले आरोपी को गांव सख्तपुर अमरोहा निवासी इकबाल को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार सौ अस्सी लीटर डीजल, 16 खाली कैन, एक रबर का पाइप बरामद कर लिया गया है और एक कैंटर भी बरामद किया है।इसके अलावा टीम ने गश्त के दौरान रेलवे लाइन से लोहा चोरी करने वाले उमेश निवासी हसनपुर, अमरोहा को गिरफ्तार किया, जबकि फरार आरोपी लखपत के लिए टीम दबिश दें रही हैं । टीम नें आरोपी के पास से पांच जोड़ी जुगल प्लेट बरामद की है। चोरी का माल खरीदने वाले हसनपुर निवासी पदम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से तीन जोड़ी जुगल प्लेट, एक बाइक और प्लेट खोलने वाला उपकरण भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में यह लोग रहें मौजूद

टीम में हेड कास्टेबल राजवीर सिंह, कॉस्टेबल अमित कुमार, कुलदीप कुमार, कॉस्टेबल विनोद सिंह सहित अन्य लोग टीम में रहें मौजूद।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story