×

Hapur News: संभल में हिंसा के बाद जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने को लेकर हापुड़ पुलिस रही मुस्तैद

Hapur News:जवानों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराई गई। शहर के बुलंदशहर रोड रोड़ आदि स्थानों और मस्जिदों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कराई गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 6 Dec 2024 3:02 PM IST
Sambhal Main Hinsa ki khabar Hapur police alert to conduct Friday prayers
X

संभल में हिंसा के बाद जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने को लेकर हापुड़ पुलिस रही मुस्तैद (newstrack)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज सम्पन्न हुई। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। एसपी कुंवर ज्ञानंजय ने खुद भी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।मुख्यालय से लेकर संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को एसपी ने जनपद की तहसीलों और थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर हालात की समीक्षा की। ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसपी नें लिया सुरक्षा का जायजा

जवानों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराई गई। शहर के बुलंदशहर रोड रोड़ आदि स्थानों और मस्जिदों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कराई गई। वहीं उच्चाधिकारियों ने क्षेत्रों और तहसीलों में पहुंचकर भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।मस्जिदों व प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात रहे। जो क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। वहीं,मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में घरों व छतों पर निगरानी की गई.बृहस्पतिवार को सभी सर्किलों के सीओ और थाना प्रभारी से मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए थें,बता दें कि पिछले दिनों संभल की जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद जमकर हिंसा हुई और इसके साथ ही पूरे प्रदेश में तनाव बनने के कारण हाई अलर्ट कर दिया गया था।इसी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। खुद एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकले और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।एसपी द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने व क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृण करने के उद्देश्य से पैदल गस्त किया। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने निर्देश दिया।वही स्थानीय लोगों व धर्मगुरुओं से वार्ता कर बताया गया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है, किसी के भी द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ और अशोभनीय पोस्ट शेयर न किये जायें। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई। पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story