×

Hapur News: नशे में धुत कार सवारों नें वाहनों में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, 4 घायल

Hapur News: गुरुवार शाम हापुड़ की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी और पिलर नंबर 81 के पास यू-टर्न लेकर तेज गति से वापस आ गई। चंडी मंदिर चौराहे के पास कार ने एक आर्किटैब समेत तीन कारों को टक्कर मार दी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 26 Dec 2024 9:55 PM IST
Hapur News: नशे में धुत कार सवारों नें वाहनों में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, 4 घायल
X

नशे में धुत कार सवारों नें वाहनों में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत (newstrack)

Hapur news : यपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली - लख़नऊ नेशनल हाईवे-9 पर स्कॉर्पियों की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। कार सवार तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए मृतकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गए।कार सवार आरोपी कार को हाईवे किनारे छोड़ भाग गए।

यह था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार शाम हापुड़ की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी और पिलर नंबर 81 के पास यू-टर्न लेकर तेज गति से वापस आ गई। चंडी मंदिर चौराहे के पास कार ने एक आर्किटैब समेत तीन कारों को टक्कर मार दी और दो अलग-अलग बाइकों पर सवार सर्वोदय नगर के राहुल और न्यू सर्वोदय नगर के जॉनी को टक्कर मारते हुए डेढ़ किलोमीटर तक घसीटती ले गई। उन्हें बचाने के प्रयास में पूर्व पार्षद मनोज हेडली, बंटी तोमर और विशांत तोमर घायल हो गए।

घटना के बाद कार सवार चालक और आरोपी कार को हाईवे किनारे छोड़कर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में दो युवक सवार थे और शराब के नशे में थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और सड़क किनारे खड़े जीएस और अज्ञात युवक को उपचार के लिए रामा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राहुल और जॉनी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक जॉनी बिरयानी का ठेला लगाता था। जीएस अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सिसोदिया ने राहुल और जॉनी की मौत की पुष्टि की है।

कार कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। रजिस्टेशन नम्बर के आधार पर कार निडोरी निवासी व्यक्ति के नाम दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story